Free Hospital In Patna : एक बड़ी खुशखबरी आई है अब सातवां अस्पताल महावीर मंदिर न्यास का खुल गया है । इस अस्पताल में पेशेंट को हर तरह की सुविधा दी जाएगी । पटना के राजीव नगर में शुरू हुआ है । यह अस्पताल राजीव नगर रोड पर स्थित है रोड नंबर 24 में शुरू किया गया है ।
यह अस्पताल महावीर वरिष्ठ नागरिक अस्पताल के नाम से जाना जाता है । यह अस्पताल महावीर मंदिर न्यास में मरीजों का इलाज सिर्फ और सिर्फ Rs 20 में कराई जाएगी ।
उनसे कोई भी अधिक पैसा नहीं लिया जाएगा यहां इलाज करने के लिए केवल इतना ही नहीं अस्पताल में बेहतर से बेहतरीन डॉक्टर के द्वारा मरीजों का इलाज कराया जाएगा और यहां साफ सफाई का में ख्याल रखा गया है जिससे मरीजो को कोई परेशानी या इन्फेक्शन ना हो किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। इस बात को ध्यान में रखते हुए यहां इलाज कराई जाएगी ।
![Free Hospital In Patna](https://janmanchindia.com/wp-content/uploads/2024/03/Free-Hospital-In-Patna-1-300x225.jpg)
Post Name | Free Hospital In Patna |
Publish Date | 06 March 2024 |
Free Hospital In Patna : आचार्य किशोर कुशन ने कुछ विशेष बातें कही है महावीर मंदिर न्यास के सातवें अस्पताल से संबंधित आईए जानते हैं वह विशेष बात क्या है ?
Free Hospital In Patna : महावीर मंदिर न्यास के सातवें अस्पताल से संबंधित आचार्य किशोर कुणाल ने बताया है कुछ विशेष बातें जो कि कुछ इस प्रकार से है । आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि आचार्य किशोर कुणाल ने बताया है ।महावीर वरिष्ठ नागरिक अस्पताल में हर दिन ध्यान रखा जाएगा मरीजों का इस की सुविधा दी गई है और केवल इतना ही नहीं मात्र Rs 20 में इलाज किया जाएगा।
ओपीडी में सभी उम्र के लोगों को Rs 20 में ही इलाज कि जाएगी। जो-जो लोग 60 से अधिक उम्र के हैं । उन पेशेंट के लिए अस्पताल (Free Hospital In Patna) में कई तरह की सुविधा दी जाएगी जिससे कि फिजियोथैरेपी कैंटीन पुस्तकालय इत्यादि की दी गई है । जो लोग वरिष्ट हैं उनके अकेलेपन को दूर करने के लिए अस्पताल के अंदर ही वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक क्लब का भी निर्माण किया गया है ।
महावीर मंदिर न्यास के द्वारा पटना में कई तरह के मेडिकल इंस्टिट्यूट है कुछ इस प्रकार से दी गई है । उन इंस्टिट्यूट के नाम महावीर Heart Hospital , महावीर कैंसर इंस्टीट्यूट ,महावीर वात्सल्य Hospital और इन सभी के अलावा भी किया जा रहा है । संचालन महावीर नेत्रालय का और हर दिन ख्याल रखा जा रहा है । पटना के हाजीपुर के कोणार्क घाट पर जहां पर स्थित है विशाल नाथ हॉस्पिटल में की जा रही है पेशेंट की देखभाल।
![Free Hospital In Patna](https://janmanchindia.com/wp-content/uploads/2024/03/Free-Hospital-In-Patna-2-300x225.jpg)
Free Hospital In Patna : आईए जानते हैं महावीर मंदिर न्यास के सातवें अस्पताल में निशुल्क इलाज के बारे में ।
Free Hospital In Patna : जानिए महावीर मंदिर के सातवें हॉस्पिटल में फ्री इलाज के बारे में इस अस्पताल (Free Hospital In Patna) में वरिष्ठ बीमार 52 लोगों का इलाज किया गया है बिना किसी पैसे के बिल्कुल फ्री में किया गया है । यह इलाज पटना के दीघा की झूग्गी बस्ती में किया गया है ।
इन सभी बीमार लोगों के पैथोलॉजिकल जांच भी कराई जा रही है। वह भी बिल्कुल फ्री में उनसे कोई भी पैसा नहीं लिया जा रहा है । जो 52 मरिजो का इलाज हो रहा था । उन लोगों को अधिक से अधिक पेशेंट को ही Blood Pressure से , डायबटीज ,गैस से पीड़ित थे । मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉक्टर अखिल निखिल ने यह बताया है ।