Gaya Dam News 2024 : फल्गू नदी के तेज बहाव में बीच में फस गए चार लोग, आइये जानते हैं पूरी सच्चाई ।

Gaya Dam News 2024 : यह खबर सामने आ रही है गया के फल्गु नदी के रबर डैम से जहा तो झगड़ा करने के बाद एक लड़की ने लगा दी रबर डैम से छलांग, उसके बाद उसे बचाने के लिए तीन और लड़के भी कूदे रबड़ डैम में । आइए जानते हैं आगे क्या हुआ ।

गया के फल्गु नदी में जो पहला रबड डैम बना है, उस पर चढ़ करके एक लड़की ने तो अचानक से छलांग लगा दी । उसके बाद तो उसे बचाने के लिए उसके पास में जो एक लड़का खड़ा था, वो भी उस नदी के तेज बहाव में उस लड़की को बचाने के लिए कूद गया ।

उसके बाद जब वे दोनों नदी के तेज बहाव में बहने लगे तो उसे बचाने के लिए आसपास में खड़े हैं दो और लड़के ने तो नदी में छलांग भी लगा दी । ऐसे कर के चार लोग तो नदी के तेज धार में बहने लगे, जबकि नदी का पानी तो आज सुबह में ही तेज हुआ है । पहले तो फल्गु नदी में इतना बहाव नही था की वो किसी को भी डूबा सके ।

नदी के आसपास वाले लोग जो ये सब देख रहे थे, उन्होंने तो तुरंत ही SDRF को वहाँ पर बुलाया और जैसे ही SDRF की टीम फल्गू नदी में पहुंची, वैसे ही SDRF की टीम पानी के तेज बहाव में उन चोरों को बचाने के लिए नदी में उतर गई और चोरों को अपने कब्जे में भी ले लिया । युवती और तीनों लड़कों को तो SDRF ने बचा लिया, परंतु सारे लोग नदी के तेज धार के बजह से नदी के बीच में ही फंस गए ।

Gaya Dam News 2024 : झगड़ा करने के बाद लड़की ने लगाई थी फल्गू नदी में छलांग ।

Gaya Dam News 2024 : एक प्रत्यक्षदर्शी राजा कुमार ने तो यह भी बताया है कि एक लड़का और एक लड़की गया के फल्गु नदी में जो रबड़ डैम है उस पर झगड़ा कर रहे थे । इसी बीच लड़की ने तो अचानक से फल्गु नदी में छलांग लगा दी । इसके बाद तो वह लड़का भी फल्गु नदी में रबड डैम पर से कूद गया । उसके बाद तो रबड डैम पर खड़े दो और लड़के ने तो पानी में उनलोगों को बचाने के लिए छलांग लगा दी ।

Gaya Dam News 2024
Gaya Dam News 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Gaya Dam News 2024 : SDRF के द्वारा तो जल्द ही उन चारों को रेस्क्यू करने का दावा भी किया गया ।

Gaya Dam News 2024 : SDRF की टीम का तो यह भी कहना है कि सभी को तो जल्द ही निकाल भी लिया जाएगा और तो और नदी के किनारे पर तो लगने वाले सभी थाने को तो अलर्ट भी कर दिया गया है । अब तो विष्णुपद थाने के इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र यादव का तो यह भी कहना है की लड़की और अन्य लडको का तो पहचान भी अभी तक के नही की जा सकी है ।

Gaya Dam News 2024
Gaya Dam News 2024

इस तरह की और भी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट से जुड़े रहे । हमारा वेबसाइट है janmanch india.

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp

Powered by Webpresshub.net

Share via
Copy link