Gaya Pind Daan Tour Package : अब तो आप भी करवा सकते है घर बैठे ही गया में पिंडदान, अब तो पुरोहित भी होंगे ऑनलाइन ही बुक, जानिए कैसे 1

Gaya Pind Daan Tour Package : अगर आप भी घर बैठे ही गया में पिंडदान करवाना चाहते हैं तो इसकी सुविधा आपको अब दी जा रही है । आइए जानते है अब विशेष टूर पैकेज के बारे में ।

आप सब तो जानते ही होगे की अब तो कुछ ही दिनों में पितृपक्ष मेला 2024 भी शुरू ही होने वाला है । अगर आप भी बिहार के गयाजी में पिंडदान करना चाहते हैं और आप गया आने में असमर्थ हैं तो अब आप भी घर बैठे ही ऑनलाइन पिंडदान भी करा सकते हैं ।

बिहार राज्य पर्यटन निगम के द्वारा तो पिंडदान के लिए एक विशेष योजना भी तैयार किया गया है । वहीं पितृपक्ष के दौरान तो पिंडदान करने के लिए गयाजी आने वाले श्रद्धालुओं को तो कोई भी असुविधा अब नहीं हो इसके लिए तो विशेष योजना भी बनाई गयी है । अब तो श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तो गयाजी तीर्थ में पिंडदान कराने के लिए तो पुरोहितों की भी ऑनलाइन बुकिंग सुविधा को भी उपलब्ध करवाई गयी है और तो और अब तो इसकी बुकिंग भी शुरू हो गयी है ।

Gaya Pind Daan Tour Package
Gaya Pind Daan Tour Package
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Gaya Pind Daan Tour Package : इस बार तो 2 अक्टूबर तक के चलेगा पितृपक्ष मेला ।

Gaya Pind Daan Tour Package : इस सब के साथ ही में तो पर्यटकों के लिए भी विशेष टूर पैकेज की भी व्यवस्था की जाएगी । पितृपक्ष मेला तो 17 सितंबर से ही शुरू भी हो रहा है । विदेशों में रहने वाले श्रद्धालुओं के साथ-साथ तो देश के लोग भी इ-पिंडदान की सुविधा का तो लाभ भी आसानी से ही उठा सकते हैं ।

पितृपक्ष मेला तो 2 अक्टूबर तक के ही चलेगा । बिहार राज्य पर्यटन विभाग निगम ने तो गयाजी तीर्थ के साथ-साथ में तो पुनपुन घाट पर भी पिंडदान करने और आने-जाने के लिए तो विशेष टूर पैकेज भी तैयार किया है और उसकी भी बुकिंग तो अब शुरू हो गयी है ।

Gaya Pind Daan Tour Package
Gaya Pind Daan Tour Package

Gaya Pind Daan Tour Package : अब तो घर बैठे ही करें ई-पिंडदान, इस लिंक से ही हो जाएगी बुकिंग भी ।

Gaya Pind Daan Tour Package : अगर आपके पास में समय का अभाव है या फिर आप गयाजी आ करके पिंडदान करने में असमर्थ हैं तो आप भी घर बैठे ही ऑनलाइन के माध्यम से पिंडदान भी आसानी से ही कर सकते हैं । इसके लिए तो आपको बिहार के टूरिज्म की सरकारी वेबसाइट www. bstdc.bihar.gov.in पर जाना होगा । यहां पर तो आपको पैकेज बुक करने का ऑप्शन भी दिया गया है ।

23000 रूपए के भुगतान पर तो आप ऑनलाइन पिंडदान की तो सुविधा भी दी गयी है । इस लिंक (pitrapakshagaya.in/Book-E-Package.htm) पर क्लिक करके तो आप भी सीधे इस पेज पर आसानी से ही जा सकते हैं । वहीं तो गयाजी आने वाले श्रद्धालु अगर किसी भी विशेष पैकेज का लाभ लेना चाहते हैं तो उसकी भी सुविधा यहा पर उपलब्ध है ।

Gaya Pind Daan Tour Package : आइए जानते है की ई-पिंडदान के पैकेज में आखिर क्या-क्या है ?
पर्यटन विकास निगम स्तर से तो ई-पिंडदान का पैकेज भी (Gaya Pind daan Tour Package) बन करके तैयार हो गया है । इसी के लिए तो श्रद्धालुओं को एक मुश्त 23000 रुपए का राशि भी खर्च करना पड़ेगा । इसमें तो विष्णु पद मंदिर, अक्षयवट, फल्गू नदी और पैकेज में पंडित, पुरोहित, पूजन समाग्री और तो और इसमें तो दक्षिणा भी शामिल है । पिंडदान होने के बाद का तो पूरी प्रक्रिया तो पेन ड्राइव में तो पुरा विडियो रिकॉर्डिंग भी दिया गए है और वो पेंद्रिवे तो उसके पते पर भी भेजा दिया जाएगा ।

Gaya Pind Daan Tour Package
Gaya Pind Daan Tour Package

Gaya Pind Daan Tour Package : अब जानते है की आखिर कितने का है इसका टूर पैकेज ?

Gaya Pind Daan Tour Package : पिंडदान के लिए तो गयाजी आने वालों के लिए वन नाइट और टू डे स्पेशल टूर पैकेज भी है । इसमें तो 11250 से ले करके 39500 रुपए तक का भी तो टूर पैकेज है । इसकी तो बुकिंग कराकर पर्यटक पुनपुन, गयाजी, राजगीर और नालंदा का भी भ्रमण आसानी से ही कर सकते है । श्रद्धालुओं को तो वाहन के साथ-साथ में तो फोर और र्थी स्टार होटल की भी सुविधा मिलेगी । पैकेज का तो लाभ 19 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक के ही मिलेगा ।

इस तरह की और भी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आप भी हमारे वेबसाइट से जुड़ सकते है । हमारा वेबसाइट है Janmanch India. Gaya Pind Daan Tour Package 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp

Powered by Webpresshub.net

Share via
Copy link