Gaya Railway Station : अब तो गया में भी बन रहा वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन, आइए जानते है की कब बनकर होगा ये तैयार 1

Gaya Railway Station : गया के तो रेलवे बोर्ड के तो अपर सदस्य दिनेश कुमार ने तो शुक्रवार को ही गया रेलवे स्टेशन का भी तो निरीक्षण किया । इस निरीक्षण के दौरान तो गया के रेलवे स्टेशन पर तो चल रहे काम की भी समीक्षा की गई । उन्होंने तो यह भी कहा है कि नया साल में तो गया जंक्शन को तो वर्ल्ड क्लास के रूप में भी नजर आएगा ।

अब तो गया के रेलवे बोर्ड के अपर में तो सदस्य दिनेश कुमार ने तो शुक्रवार को ही गया रेलवे स्टेशन का तो निरीक्षण भी किया है । इस निरीक्षण के दौरान तो गया रेलवे स्टेशन पर तो चल रहे काम की भी समीक्षा की गयी । इस समीक्षा के दौरान तो संबंधित अधिकारियों को तो हर काम में तो समय सीमा के अंदर ही पूरा करने का भी निर्देश दिया गया है । उन्होंने तो यह भी कहा है कि इस नया साल में तो गया जंक्शन (Gaya Railway Station) को तो वर्ल्ड क्लास के रूप में भी नजर आएगा ।

गया रेलवे स्टेशन पर तो आने व जाने वाले लोगों को तो एयरपोर्ट की तरह ही सुविधा भी दे दी जाएगी । इस प्लेटफॉर्मों पर तो लिफ्ट, एस्केलेटर व कॉनकोर्स एरिया के साथ-साथ में तो अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी । अब तो यह भी बताया जा रहा है कि गया रेलवे स्टेशन तो नए साल में ही बनकर के तैयार हो जाएगा । आगमन व प्रस्थान भवन का तो निर्माण व तीर्थ यात्रियों के लिए तो अलग – अलग भवन का भी निर्माण किया जाएगा । स्टेशन पर तो प्रवेश और निकास के द्वारा तो ऐसे ही होंगे जिससे तो यात्रियों को भी भीड़-भाड़ का सामना भी नहीं करना पड़ेगा ।

Gaya Railway Station
Gaya Railway Station
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Gaya Railway Station : अब तो स्टेशन पर मिलेगी एयरपोर्ट के जैसी सुविधा ।

Gaya Railway Station : वर्तमान की तुलना में अब तो मुख्य स्टेशन भवन के लिए तो 2.35 गुणा अधिक जगह और पार्किंग एरिया के लिए तो 4.9 गुणा अधिक जगह भी उपलब्ध होगा । इस सब के अलावा तो प्रतीक्षालय के लिए भी तो अतिरिक्त 6,400 वर्ग मीटर को तो कॉनकोर्स एरिया, स्टेशन पर तो कुल 12 लिफ्ट व एस्केलेटर की सुविधा,

अभी की तो मौजूदा 3,100 वर्ग मीटर प्लेटफॉर्म क्षेत्र और तो और एफओबी का उन्नयन, अतिरिक्त टिकटिंग सुविधा, दिव्यांग अनुकूल सुविधाएं, और ग्रीन ऊर्जा के लिए तो स्टेशन भवन पर भी सौर पैनल का प्रावधान, रेन वाटर हार्वेस्टिंग का भी प्रावधान, वाटर रिसाइक्लिंग प्लांट भी , ठोस अपशिष्ट प्रबंधन व अग्निशमन आदि की भी व्यवस्था वहा पर होगी । इस सब के अलावा तो रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों को तो बैठने व ठहरने की भी अतिरिक्त व्यवस्था अब की जाएगी ।

Gaya Railway Station
Gaya Railway Station

Gaya Railway Station : अब तो दिसंबर तक के होगा काम पूरा ।

Gaya Railway Station : रेलवे बोर्ड के तो अपर सदस्य के साथ-साथ में तो रेलवे के तो एडीआरएम दिलीप कुमार व स्थानीय अधिकारियों के द्वारा तो निरीक्षण भी किया गया है । इस दौरान तो सभी प्लेटफॉर्म, स्टेशन परिसर, रिजर्वेशन काउंटर, टिकटघर, वेटिंग हॉल, फर्स्ट वेटिंग हॉल के साथ-साथ में तो डेल्हा साइड चल रहे निर्माण कार्य को भी देखा जाएगा । उन्होंने तो हेड क्वार्टर के तो प्रोजेक्ट मैनेजर के साथ-साथ में तो वरीय अधिकारियों को भी निर्देश दिया गया है जो कि दिसंबर तक के यहां का तो सारा काम भी पूरा कर लें ।

Gaya Railway Station
Gaya Railway Station

Gaya Railway Station : अब तो तेजी से चल रहा है काम, नए साल में तो यात्रियों को भी मिलेंगी अच्छी – खासी सुविधाएं ।

Gaya Railway Station : उन्होंने तो यह भी कहा है कि रेल यात्रियों की तो सेवा करना भी हमारी पहली प्राथमिकता है । काम – काज की तो देख – रेख करने वाले सभी अधिकारियों ने तो यह भी कहा है कि गया रेलवे स्टेशन पर तो तेजी से काम काज भी चल रहा है ।

नए साल में तो अब यात्रियों को भी सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी । अधिकारियों की टीम ने तो एक-एक योजना को देखा है और तो उसे पूरा करने के लिए तो संबंधित अधिकारियों को भी निर्देश दे दिया है । वहीं गया जंक्शन के तो पुन र्विकास से जुड़े हुए मुद्दों पर तो उच्चस्तरीय बैठक भी की जाएगी । Gaya Railway Station

इस तरह की और भी नए – नए और महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आप भी हमारे वेबसाइट से जुड़ सकते है । हमारा वेबसाइट है Janmanch India .

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp

Powered by Webpresshub.net

Share via
Copy link