Ghosts will get Married : आज कल तो एक अजीबो गरीब विज्ञापन चर्चा के केंद्र बना हुआ है, जिसमें यह लिखा हुआ है कि 30 साल पहले गुजर चुकी दुल्हन के लिए अब खोजा जा रहा है 30 साल पहले मर चुका दूल्हा ।
क्या आपने भी कभी भूतों – प्रेतों की शादी देखी है या फिर शादी के लिए वर की तलाश की बात सुनी है । अगर कभी ये सब बात नहीं सुना है तो अब सुन लीजिए, क्योंकि अब भारत में तो एक भूतनी की शादी कराने के लिए कि जा रही है ज़ोर शोर से तैयारियां । यहाँ तक कि इसके लिए तो अखबार में विज्ञापन भी छिपाया जाएगा । इन सभी बातों के बीच में सबसे दिलचस्प बात यह है कि वर भी भूत ही होना चाहिए । यह जो मामला सामने आया है वो है कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले से है ।
जहाँ 30 साल पहले ही मर चुकी एक महिला के लिए अब की जा रही है एक दूल्हे की तलाश । इस खबर को अख़बार में भी छापा गया और ये विज्ञापन (Ghosts will get Married) अब चर्चा का विषय बन गया है । अब आपको बता दें कि दक्षिण कन्नड़ जिले के पास पुत्तर में एक परिवार से उत्पन्न इस अनोखी विज्ञापन के मकसद से वो अपनी मृत बेटी की शादी करवाना चाहते हैं ।
उनके परिवार का यह मानना है कि उनकी दिवंगत बेटी की शादी नहीं होने के कारण ही तो उनके परिवार पर बहुत बड़ा संकट का पहाड़ टूट पड़ा है । उस परिवार की बात के मुताबिक करीब 30 साल पहले ही उनके परिवार पर तब भी मुसीबत आई जब उनकी नवजात बेटी की मृत्यु हो गयी थी । तभी से उनको लगातार मुसीबत और चुनौतियों का सामना भी करना पड़ रहा है ।

Ghosts will get Married : आइए जानते हैं कि परिवार क्यों कर रहा है ऐसा ।
Ghosts will get Married : अब आपको बता देंते है कि वो परेशानी परिवार ने जब गांव के बड़े – बुजुर्गों से अपनी परेशानियों के बारे में जब बात की तो उन्होंने यह बताया कि हो सकता है कि उनकी दिवगंत बेटी की भटक रही आत्मा के कारण ही ये सब समस्याएं आ रही हो । इसलिए तो उस परिवार ने अपनी बेटी की आत्मा की शांति के लिए उसकी शादी (Ghosts will get Married) की व्यवस्था करने का भी फैसला ले लिया ।
अब आप सभी को बता दें कि 30 साल पहले ही मर चुकी बेटी के लिए इनके माता – पिता दूल्हा ढूंढने के लिए जिले के अखबार में विज्ञापन भी छपवा दिया है ।

Ghosts will get Married : आईए जानते हैं कि विज्ञापन में क्या लिखा है ।
Ghosts will get Married : विज्ञापन में यह लिखा हुआ है कि ” 30 साल पहले ही गुजर चुकी दुल्हन के लिए 30 साल पहले गुजर चूके दुल्हे की तलाश, कृपया करके प्रेतों के विवाह के लिए इस संबंधित नंबर पर संपर्क करें।” उन दुखी माता – पिता का यह कहना है कि रिश्तेदारों और दोस्तों के बहुत ज्यादा प्रयास करने के बावजूद भी उसकी उम्र का और जाति का मृत दूल्हा ढूंढना असंभव साबित हो रहा है ।
अब आपको यह भी बता दें कि यह अपरंपरागत प्रथा तुलुनाडू में एक दीर्घकालिक परंपरा को भी रेखांकित कर रही है – यह जो क्षेत्र है वो कर्नाटक के तीन तटीय जिलो और केरल के पड़ोसी कासरगोड जिले के हिस्से में भी फैला हुआ है । जहाँ के स्थानीय भाषा तुलू है । इस क्षेत्र में खास करके मृत व्यक्तियों का विवाह (Ghosts will get Married) कराने की व्यवस्था करना गहरा भावनात्मक महत्त्व भी रखता है ।
वहाँ के लोककथा विशेषज्ञों के मुताबिक यह भी कहा जाता है कि दिवगंत लोग अपने परिवार से भी जुड़े रहते हैं और सुख – दुख के भी भागीदार होते हैं । उसी के परिणाम स्वरुप में ”बैकुंठ समारधने” और ”पिंड प्रदान”, अनुष्ठानों को भोजन की पेशकश किया जाता है और तो और दिवंगत आत्माओं के लिए तो विवाह की व्यवस्था के पक्ष में भी त्याग दिया जाता है ।
इसी तरह की और भी जानकारी पाने के लिए हमारी वेब साईट Janmanchindia से जुड़े रहे ।

- Bihar Education Department Latest News : बिहार के शिक्षा विभाग के द्वारा बिगाड़ दी गयी है चुनावी हालत, जानिए कैसे 1
- Bihar Education News : अब गर्मी की छुट्टी के बाद भड़का केके पाठक के ऊपर गुस्सा , जानिए क्यों 1
- Bihar Education Department 2024 : जब सुबह 6:00 बजे स्कूल में हुई महिला टीचर के साथ में घटना तो फिर आखिर कौन होगा इसका जिम्मेदार ।
- Panchayat Sachiv Vacancy 2024 : अब ग्राम पंचायत सचिवों के पदों पर निकल पड़ी है बंपर भर्ती, आइए जानते हैं ।
- BEd Entrance Online Update : अब बीएड में प्रवेश लेने के लिए आप भी आवेदन करवा सकते है 2 जून तक अंतिम तिथि ।