Gold Price In India Today : Gold में तो 5 दिनों की तेजी पर अब लग गया है ब्रेक, 1,500 रुपये तक हो गया है सस्ता ।

Gold Price In India Today : घरेलू बाजार में तो Gold फिलहाल 75 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल से भी नीचे चला गया है जबकि 30 अक्टूबर को तो बेंचमार्क कीमतें 80 हजार रुपये तक के करीब भी पहुंच गई थी।पिछले हफ्ते तो घरेलू बाजार में Gold तकरीबन 4,500 रुपये तक के मजबूत भी हुआ था।

Gold Price In India Today

लगातार 5 दिनों की तो तेजी के बाद में आज सोमवार 25 नवंबर को तो सोने की कीमतों (gold prices) में जबरदस्त नरमी भी देखी जा रही है। घरेलू बाजार में तो आज Gold 1,369 रुपये कम भी हुआ है। MCX पर तो आज का भाव 76,316 (बिना GST शामिल किए) रुपये प्रति 10 ग्राम तक के नीचे भी चला गया जबकि पिछले हफ्ते तो 77,685 रुपये प्रति 10 ग्राम की ऊंचाई तक के पहुंच गया था। पिछले हफ्ते तो घरेलू बाजार में Gold तकरीबन 4,500 रुपये तक के मजबूत भी हुआ था।

ग्लोबल मार्केट में तो सोने (gold) की कीमतों में तो लगातार 5 दिनों की तेजी के बाद में भी दिख रही नरमी के मद्देनजर तो घरेलू बाजार में Gold कमजोर भी हुआ है। अमेरिकी डॉलर इंडेक्स (US Dollar Index) और बॉन्ड यील्ड (US bond Yield) में तो कमजोरी के बावजूद भी ग्लोबल मार्केट में तो निवेशक फिलहाल ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली भी कर रहे हैं। अगले महीने फेड की बैठक में तो ब्याज दरों में कटौती को लेकर के तो बाजार में बनी अनिश्चितता ने भी निवेशकों को थोड़ा सा सतर्क बरतने के लिए मजबूर कर दिया है।

Join Us On Whatsapp Whatsapp Cannel 
Official Website Click Here
Telegram Link  Join Telegram
You Tube Link Click Here

 

अमेरिकी डॉलर (US Dollar) के मुकाबले तो भारतीय रुपये में आई मजबूती ने भी तो घरेलू बाजार में एक हद तक के सोने पर दबाव भी बनाया है। रुपये में मजबूती के परिणाम स्वरूप तो सोने का आयात भी सस्ता हो जाता है। आज तो कारोबार के दौरान भी भारतीय रुपया (Indian Rupee) 84.30 डॉलर के अपने दो हफ्ते से तो अधिक के ऊपरी स्तर पर भी पहुंच गया है।

Gold Price In India Today
Gold Price In India Today
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Gold Price In India Today : अब बात करते है घरेलू फ्यूचर मार्केट की ।

Gold Price In India Today : घरेलू फ्यूचर मार्केट तो एमसीएक्स (MCX) पर सोने का बेंचमार्क भी दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज सोमवार को ही इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान में 76,316 रुपये प्रति 10 ग्राम के निचले स्तर तक के चला गया है। पिछले हफ्ते के शुक्रवार 22 नवंबर को तो इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान में सोने का बेंचमार्क भी दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 77,685 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपरी स्तर पर भी पहुंच गया था।

इससे पहले तो 13 नवंबर को इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान में सोने का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 73,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के निचले स्तर तक के भी चला गया जबकि 30 अक्टूबर को तो यह 79,775 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल.टाइम हाई लेवल पर भी पहुंच गया था। इस तरह से अगर देखें तो Gold फ्यूचर मार्केट में तो 13 नवंबर के अपने लो से फिलहाल 3,016 रुपये के ऊपर भी है। वहीं 30 अक्टूबर के तो अपने ऑल टाइम हाई से यह अभी भी 3,459 रुपये नीचे ही है।

Gold Price In India Today
Gold Price In India Today

Gold Price In India Today : अब बात करते है घरेलू स्पॉट मार्केट की ।

Gold Price In India Today : सोने की तो हाजिर कीमतों में भी ऐसी ही गिरावट अब देखने को मिल रही है। Indian Bullion and Jewellers Association (IBJA) के मुताबिक में तो Gold 24 कैरेट (999) सोमवार को शुरुआती कारोबार में तो पिछले दिन की क्लोजिंग के मुकाबले में तो 1,089 रुपये से टूटकर के 76,698 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर भी देखा गया है। शुक्रवार 22 नवंबर को तो कारोबार की समाप्ति पर Gold 24 कैरेट 77,787 रुपये प्रति 10 ग्राम (Gold Price In India Today) के दर्ज में भी किया गया था।

बुधवार 13 नवंबर को तो कारोबार की समाप्ति पर तो Gold 24 कैरेट 73,739 रुपये प्रति 10 ग्राम (Gold Price In India Today) के लेवल पर भी देखा गया था। इससे पहले तो 30 अक्टूबर को यह 79,681 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल-टाइम हाई लेवल तक के भी पहुंच गया था। इस तरह से अगर देखें तो Gold स्पॉट मार्केट में 13 नवंबर के अपने लो से 2,959 रुपये ऊपर भी है। हालांकि 30 अक्टूबर के तो अपने ऑल टाइम हाई से यह अभी भी 2,983 रुपये नीचे ही है।

Gold Price In India Today
Gold Price In India Today

Gold Price In India Today : अब बात करते है ग्लोबल मार्केट की ।

ग्लोबल मार्केट में तो सोमवार 25 नवंबर को कारोबार के दौरान ही स्पॉट Gold (spot gold) की तो 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 2,658.39 डॉलर प्रति औंस तक के नीचे भी चला गया। हालांकि आज ही तो शुरुआती कारोबार में यह 4 नवंबर के ऊपरी स्तर 2,721.34 डॉलर प्रति औंस (Gold Price In India Today) तक के भी पहुंच गया था। पिछले हफ्ते तो ग्लोबल मार्केट में स्पॉट Gold भी 6 फीसदी मजबूत हुआ।

सोने के प्रदर्शन के लिहाज से तो पिछला हफ्ता पिछले 20 महीने यानी की मार्च 2023 के बाद का तो सबसे शानदार हफ्ता रहा है। ग्लोबल मार्केट में तो गुरुवार यानी की 14 अक्टूबर को तो स्पॉट Gold 2 महीने के निचले स्तर 2,550.53 डॉलर प्रति औंस पर भी देखा गया था।

 

इसी तरह तो बेंचमार्क यूएस दिसंबर Gold फ्यूचर्स (Gold COMEX DEC′24) भी आज के तो कारोबार के दौरान 2,660 डॉलर प्रति औंस तक के नीचे भी चला गया। शुरुआती कारोबार में तो यह 2,723.20 डॉलर प्रति औंस के उपरी स्तर तक के भी पहुंच गया था। 14 अक्टूबर को तो कारोबार के दौरान यह 2,643.40 डॉलर प्रति औंस तक के नीचे भी चला गया था।

इससे पहले तो 31 अक्टूबर को स्पॉट Gold और यूएस Gold फ्यूचर क्रमश: 2,790.15 और 2,801.80 डॉलर प्रति औंस के तो रिकॉर्ड भी हाई पर पहुंच गए थे।

Gold Price In India Today : अब आपको बताते है की आखिर क्या है रुझान? 

Gold Price In India Today : ग्लोबल लेवल पर तो बढ़ते हुए जियो -पॉलिटिकल टेंशन और ब्याज दरों में भी कटौती की संभावना के तो मद्देनजर Gold को लेकर के तो जानकार बुलिश भी हैं। इन्वेस्टमेंट भी खासकर के ईटीएफ डिमांड में तो लगातार देखी जा रही है मजबूती और केंद्रीय बैकों की तो खरीदारी भी मीडियम टू लॉन्ग टर्म में तो Gold के लिए सपोर्टिव भी हैं।

मार्केट में तो अभी भी इस बात की संभावना काफी ज्यादा प्रबल है कि अमेरिका का तो केंद्रीय बैंक दिसंबर की अपनी बैठक में एक बार फिर से ब्याज के दरों में कम से कम 25 बेसिस प्वाइंट यानी की 0.25 फीसदी की तो कटौती भी हो सकता है। Gold Price In India Today

इस तरह की और भी महत्वपूर्ण जानकारी को पाने के लिए आप हमारे वेबसाइट janmanch india से जुड़े रहे।

Also Visit Here-

  1. Bihar Teachers I Card 2024 : बिहार के शिक्षकों को अब मिलेगा I Card बच्चों को पहले दिन ही पोशाक और किताबें।
  2. Mata Vaishno Devi : अब तो Mata Vaishno Devi का आशीर्वाद लेना और भी ज्यादा हो गया है आसान, आइए जानते है इसकी नई – नई सुविधा के बारे में 1
  3. Bihar Teacher Transfer News 2024 : ट्रांसफर पॉलिसी से शिक्षकों को परेशान कर रहा है विभाग चार कैडर शिक्षकों को बांटा।
  4. Bihar Education Department Action 2024 : अब तो सभी शिक्षकों की मनमानी पर लगेगी लगाम, हो गई है नई नियमावली भी तैयार, आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से।

 

Join Us On Whatsapp Whatsapp Cannel 
Official Website Click Here
Telegram Link  Join Telegram
You Tube Link Click Here

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp

Powered by Webpresshub.net

Share via
Copy link