Heat Wave In India : अब तो तापमान में इतने ज्यादा इजाफे ने भी तो सबकी चिंताएं बढ़ा दी है और तो और ग्लोबल वार्मिंग के इतने ज्यादा असर को लेकर के तो तमाम चर्चाएं भी अब शुरू हो चुकी है । अब तो गर्मी के पिछले सारे रिकॉर्ड को भी खंगाला जा रहा है की आखिर पिछले बार में कब इतना ज्यादा तापमान हुआ था ।
अब तो उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में भी बीते दिनों करीब एक सप्ताह से काफी ज्यादा भीषण गर्मी पड़ रही है । मंगलवार को तो तापमान बहुत से स्थानों पर 50 डिग्री सेल्सियस के पार भी पहुँच गया था । इतना ही नहीं दिल्ली में भी तो तीन स्थानों का भी पारा 49 डिग्री भी रहा है । राजस्थान के भी चूरू में तो 50.5 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है । तो वही तो हरियाणा के सिरसा में भी 50.3 डिग्री तक देखने को मिला है ।
यही नहीं कि यूपी के झांसी, आगरा जैसे कई शहरों में भी तो तापमान चढ़ा हुआ है, इससे तो किसी को जल्द राहत भी नहीं देखने को मिल रही है । वहीं तापमान में तो इतने इजाफे ने सबकी चिंताएं भी बढ़ा दी है और तो और ग्लोबल वॉर्मिंग के असर को भी लेकर के बहुत से चर्चाएं भी अब शुरू हो गई है । इतना ही नहीं गर्मी के तो पिछले कई सालों के भी रिकॉर्ड को भी खंगाला जा रहा है और यह पता लगाया जा रहा है कि आखिर इस तरह की भीषण गर्मी पहले कब देखने को मिली थी ।

Heat Wave In India : आइए जानते हैं कि रिकॉर्ड से क्या – क्या पता चला ।
Heat Wave In India : सारे रिकॉर्ड को खंगालने के बाद में जवाब यह मिलता है की 2016 में जब राजस्थान के फलोदी में ही तों तापमान 51 डिग्री तक हो गया था । इससे भी पहले तो अलवर में 1956 में ही तो तापमान 50.6 डिग्री सेल्सियस (Heat Wave In India) तक के दर्ज कर दिया गया था, लेकिन इस बार तो यह चिंता की ही बात है क्योंकि सिर्फ राजस्थान ही नहीं बल्कि दिल्ली, यूपी और तो और हरियाणा जैसे बहुत से राज्यों में तो भीषण गर्मी भी हो रही है जो कि राजस्थान के मुकाबले में तो बस थोड़ा सा ही कम गर्मी वाला इलाके भी माना जाता है ।
दिल्ली की हालातो कों तो इससे भी समझा जा सकता है जो कि नजफगढ़ में ही तो मंगलवार को तो तापमान 49.8 तक रहा और तो और मुंगेशपुर और नरेला में भी तो यह तापमान 49.9 डिग्री सेल्सियस (Heat Wave In India) तक देखने को मिला है । अब तक तो दुनिया में अधिकतम तापमान की भी यह चर्चा है कि आखिर कब और कहाँ पर सबसे ज्यादा गर्मी को महसूस किया गया है । इसका जवाब तो यह है कि यह हमें 110 साल पीछे ही देखने को मिलती है ।
10 जुलाई 1913 को ही तो अमेरिका के कैलिफोर्निया की भी डेथ वैली में तो तापमान 56.7 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज हुआ था । यह तो दुनिया भर में किसी भी स्थान पर अभी तक का सबसे ज्यादा टेंपरेचर (Heat Wave In India) भी माना जाता है । अब अगर हम लोग भारत की ही बात करें तो उत्तर पश्चिम के राजस्थान, दिल्ली और तो और पश्चिम यूपी में भी काफी ज्यादा गर्मी (Heat Wave In India) होती है । खासकर के तो राजस्थान के सीकर, चुरू, जैसलमेर जैसे कई इलाकों में तो तापमान हर साल ही तो 50 डिग्री सेल्सियस के करीब तक भी पहुँच जाता है ।

Heat Wave In India : आइए जानते हैं की आखिर कब से राहत मिलने की उम्मीद की जा रही है ।
Heat Wave In India : अब आपको बता दें कि मौसम विभाग ने तो यह अनुमान जताया है कि 30 मई तक तो लोगों को भी भीषण गर्मी और तो और लू की भी थपेड़ों को तो झेलना ही पड़ेगा । इन सब के अलावा ही तो राहत की एक खबर यह भी है कि 31 मई से तो मानसून केरल में भी दस्तक दे देगा । इतना ही नहीं बल्कि इस साल तो जून से सितंबर के बीच में भी मानसून में तो अच्छी खासी बारिश भी होने की संभावना भी अभी से ही की जा रही है ।
ऐसे में तो यह भी उम्मीद है कि भले ही मई के महीने में गर्मी प्रचंड है, लेकिन आने वाले महीनों में तो कुछ न कुछ राहत तो जरूर मिलेगी । ये जो गुडन्यूज है वो आई डीएम के द्वारा दे दिया गया है । Heat Wave In India
इसी तरह की ज़रूरी जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट जनमंच इंडिया से जुड़े रहे ।

- Anganwadi Supervisor Bharti : अब शुरू हो गई है Anganwadi के Supervisor Government में भर्ती 1
- Bihar BPSC Teacher News 2024 : अब तो BPSC शिक्षक की जा सकती है नौकरी भी जानिए कैसे ।
- Smart Phone Redmi A3X : Redmi के द्वारा फिर से लॉन्च किया गया है नया Smart Phone आईए जानते है इसके बारे में ।
- Bihar Education Department Action : 18 लाख बेंच डेस्क के लिए खर्च हुए 890 करोड़ 15000 निकले खराब विभाग ने लिया एक्शन।
- Bihar Education Latest News : शिक्षा विभाग से के के पाठक की होगी छुट्टी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल्द कर सकते हैं कार्यवाही 1