IIT Bombey Alumni Advoice Viral Post : आईआईटी बॉम्बे अल्युमिनी एडवाइस वायरल पोस्ट:- अमन गोयल नमक आईआईटी एल्यूमिनी का एक पोस्ट इंटरनेट पर इस समय तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह उस पोस्ट पर सफल होने का मंत्र बता रहे हैं। अन्यथा उनकी पोस्ट पढ़कर कुछ सोशल मीडिया यूजर से बिल्कुल रिलेट नहीं कर पा रहे हैं, और कमेंट सेक्शन में अपना सुझाव दे रहे है।
IIT Bombey Alumni Advoice Viral Post : आईआईटी से पढ़कर निकले छात्र – छात्राओं समाज पर एक अलग ही छाप छोड़ते हैं।
IIT Bombey Alumni Advoice Viral Post : हर साल लाखों बच्चे उनकी सफलता से प्रभावित होकर आईआईटी क्रैक करने को इच्छुक होते हैं, अन्यथा उसके लिए कड़ी मेहनत करके आईआईटी क्रैक करते हैं, वही आईआईटी से ग्रेजुएट होने के बाद अक्सर लोग अपने कड़ी मेहनत तथा सफलता की किस्से सुनाते हैं। वहीं (पूर्व छात्र) अमन गोयल नामक एक आईआईटी एल्यूमिनी ने अपने सक्सेस होने का मंत्र बताया है।
इस पोस्ट को पढ़कर जहां एक तरफ कुछ इंटरनेट यूजर्स उसे रिलेट कर पा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ और लोगों का कहना है कि बिना कठिन परिश्रम किए, बिना जिंदगी में कुछ भी आसानी से हासिल नहीं हो पता। आईआईटी अमन गोयल नामक छात्रा बॉम्बे से डिग्री पूरी करने वाले का पोस्ट को लाखों बार देखा गया है।
IIT Bombey Alumni Advoice Viral Post : मैं नहीं उठाता सुबह 5:00 बजे……
IIT Bombey Alumni Advoice Viral Post : X पर @amangoeliitb ने लिखा – मैं 5:00 सुबह नहीं उठाता और ना ही सुबह ठंडा पानी से नहाता हूं। मैं किसी भी तरीके के किताबें नहीं पढ़ता और ना ही मैं उन ‘आदर्श आदतों ‘ के नियम का पालन करता हूं, जिन महान व्यक्तियों के बारे में लोग दावा करते हैं कि करोड़पति बनने के लिए यह जरूरी है। फिर भी आज मैं सिर्फ 20 वर्ष की उम्र में मल्टी मिलेनियर (बहू करोड़पति) हूं।
अमन गोयल आगे कुछ पॉइंट्स बताते हैं कि –
1) अमन गोयल दिन 8:30 बजे उठते हैं या कभी-कभी 9:00 भी। वह हर दिन 8 घंटे की नींद लेना जरूरी समझते हैं।
2) वह बहुत रेयर केस में ही किताबें पढ़ते हैं, उन्हें तो यह भी नहीं याद की उन्होंने आखिरी किताब कौन सी पढ़ी थी।
3) वे ज्यादातर ट्यूटर तथा पॉडकास्ट से सीखना पसंद करते हैं। जैसे त्वरित, कार्यवाही योग्य, और रेलेवेंट (प्रासंगिक)।
यहां मूल बात यह है कि इंटरनेट इनफ्लुएंसर के द्वारा बताई जाने वाली आइडियल लाइफस्टाइल सफलता के लिए कोई बहुत महत्वपूर्ण शर्त नहीं है। अगर आप सच में करोड़पति बनना चाहते हैं, तो आप कुछ मूल्यवान बनाए और इसे ग्राहकों में बेचे, और इस काम को तब तक करते रहे जब तक लाखों की बढ़ोतरी न हो जाए।
अगर आप तब भी 12:00 बजे या सुबह 8:00 बजे भी उठते हैं तो कोई बड़ी बात नहीं है। अगर आप कोई किताबें भी नहीं पढ़ते हो तो इसमे भी कोई बड़ी बात नहीं है। सक्सेस आइडियल (आदर्श) रूटिंग को फॉलो करने से नहीं बल्कि सक्सेस एक्शन लेने और वैल्यू करने से आती है। हमेशा वही करो जो तुम्हारे काम आता हो, अक्सर नतीजे मायने रखते हैं।
IIT Bombey Alumni Advoice Viral Post : पोस्ट के अंतिम में आईआईटियन ने लिखा ।
IIT Bombey Alumni Advoice Viral Post : यह पोस्ट जल्दी उठने, किताबें पढ़ने जैसी अच्छी आदतों के प्रभाव को कम करने के लिए नहीं है, जो हम सब के लिए फायदेमंद साबित होती है। यह पोस्ट सिर्फ यह बताने के लिए है, कि आपको सिर्फ इसलिए कुछ नहीं करना क्योंकि ऐसी परिश्रम करने वाले इनफ्लुएंसर किया करते हैं।
आईआईटी अल्युमिनि अमन गोयल की इस पोस्ट पर यूजर्स कमेंट सेक्शन में अपनी बात रखते नजर आए। एक यूजर ने लिखा – सफलता का मतलब सिर्फ करोड़पति बनना नहीं है। हम सबको दुख तो इस बात का है, कि 20वीं दशक के युवक यह बात नहीं समझ सकेंगे। दूसरे यूज़र ने लिखा की – अमीर बनने के अलावा जिंदगी में बहुत कुछ है। इंसान को परिश्रम करते रहना चाहिए, जो एक आदमी अपनी सोच अच्छी रख सके और यह आदमी की पर्सनालिटी को निखारती है। एक अन्य यूज़र ने कहा कि बेहतरीन आदत उसकी जीतने की संभावना भी बढ़ा देती है।
इस लेख को अंतिम तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। अगर आप और भी जानकारी लेना चाहते हैं, तो हमारी वेबसाइट janmanchindia से जुड़ जाए।
Also Visit Here-
- ACS S Siddharth : ACS Siddharth की नई पहल, Bihar के इन सभी 12 शिक्षकों को किया जाएगा अवार्ड से सम्मानित, जानिए की ये कौन – कौन है ।
- Bihar School Inspection : डॉ एस सिद्धार्थ के जांच ने Bihar के School में मचाया तहलका वीडियो कॉल से ही1
- World Chess Championship 2024 : उन्होंने कहा की मैने पैसों के लिए कभी भी शतरंज नहीं खेला: गुकेश ।
- Bihar School Dress : ACS सर! बढ़ गई है ठंढ, अब स्कूल ड्रेस में शामिल किया जाए स्वेटर को, छात्राओं ने अब लिख दी है एस सिद्धार्थ को चिट्ठी भी1
Join Us On Whatsapp | Whatsapp Cannel |
Official Website | Click Here |
Telegram Link | Join Telegram |
You Tube Link | Click Here |