Indian Sucess Girl : 16 वर्ष की उम्र में इस लड़की ने बना दी है 100 करोड की कंपनी, जानिए क्या है इसके पीछे की पूरी सच्चाई ……….

 

Indian Sucess Girl : 16 वर्ष की उम्र में बना दी है इस बच्चे ने 100 करोड़ की कंपनी, लड़कपन में ही चलाया इसने ऐसा दिमाग की अमेरिका तक बज रहा है इसका डंका । इसकी उम्र नहीं देखकर इसका कारनामा देखें । इसे देखकर लगता है कि सफलता के लिए उम्र और पैसे की जरूरत नहीं होती, आपका एक आइडिया भी बिज़नेस को काफी ज्यादा सफल बना सकता है ।

ऐसी हीं कहानी है एक भारतीय लड़की Pranjali Avsthi (Indian Sucess Girl)  की, जिसने महज 16 वर्ष की उम्र में ही ऐसा स्टार्टअप बना दिया है की जो आज के समय में 100 करोड़ से भी ज्यादा बड़ी कंपनी बन चुका था । Pranjali जब 11 साल की थीं तभी वो पढ़ाई करने के लिए फ़्लोरिडा आ गई थी । Pranjali जब 13 वर्ष की थीं तो वह रिसर्च लैब में इंटर्नशिप हासिल कर ली ।

अब बात करते हैं नई दिल्ली की जहाँ यह बात सच करते दिखाई दी की ”टैलेंट की कोई उम्र नहीं देखी जाती और सफलता किसी भी तरह के पैसो की मोहताज नहीं होती” ।

Pranjali avsthi (Indian Sucess Girl) की यह कहानी भी सफलता की कहानी ही पेश करती है । जिस उम्र में आज के बच्चे यह तय नहीं कर पाते हैं कि उन्हें किस दिशा में आगे करियर बनाना है, उसी लड़कपन की उम्र में Pranjali ने अपना एक ऐसा दिमाग लगाया कि न सिर्फ खुद ही करोड़ों की मालकिन बन गई बल्कि बहुत से और भी लोगों को रोजगार भी दिया । आज के जमाने में तो Pranjali की कंपनी करीब Rs 100 करोड़ रूपये की हो चुकी है और अब तो उसके नाम का डंका अमेरिका तक भी बज रहा है ।

जब Pranjali 11 वर्ष की थीं तभी वह अपनी पढ़ाई के लिए फ़्लोरिडा आ गई थी । जब वह फ़्लोरिडा पहुंची तो उसे वहाँ पहुँचकर लगा कि वह बिज़नेस की दुनिया में संभावनाओं के नए द्वार भी खोल सकती है । उसके बाद 2 साल तक कंप्यूटर साइंस और गणित की पढ़ाई पूरी करने के बाद Pranjali (Indian Sucess Girl) ने मात्र 13 वर्ष की उम्र में ही फ़्लोरिडा इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट की रिसर्च लैब में इंटर्नशिप भी हासिल कर ली । उसके बाद ही तो Pranjali को भी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) की ताकत का पता चला ।

Indian Sucess Girl
Indian Sucess Girl
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Indian Sucess Girl : अब शुरू हो गया है Pranjali की आइडिया का सफर, जानिए कैसे……….

 

Indian Sucess Girl : Pranjali को धीरे – धीरे यह बात पता चला कि AI के क्षेत्र में अपार सम्भावनाएं हैं और तभी तो उन्होंने Delv.AI नाम का एक स्टार्टअप शुरू कर दिया । यह जो app था वो ऑनलाइन इन्फॉर्मेशन को कलेक्ट करने वाला था । इस एप के साथ ही Pranjali ने मिशन लर्निंग प्रोजेक्ट पर भी काम शुरू दिया । इसी दौरान Pranjali को यह भी लगा कि इस AI के जरिए डाटा का इस्तेमाल करके तमाम संबंधित समस्याओं को आसानी को सुलझाया जा सकता है ।

इसके बाद तो फिर Pranjali को जल्द ही मिल गई सफलता । इस सफलता को पाने के पहले से ही Pranjali ने AI की ताकत को अच्छे से पहचान लिया था और साल 2022 में ही AI का स्टार्टअप Delv.AI को भी शुरू कर दिया था । उस समय Pranjali की उम्र महज बस 16 साल ही थी ।

Indian Sucess Girl
Indian Sucess Girl

  अपने इनोवेटिव आइडिया और लगातार कड़ी मेहनत कर के अपने दम पर Pranjali (Indian Sucess Girl) ने जल्द ही उस स्टार्टअप को एक बड़ी और सफल कंपनी में बदल दिया । ये जो स्टार्टअप शुरू किया गया था वो पूरी तरह से डाटा जुटाने और उसके सैल्यूशंस बनाने में काफी ज्यादा मदद करता था ।

  इसकी तो शुरूआत ही एक प्रकार की मदद शोध कार्यों में डाटा का इस्तेमाल के लिए किया जाता था, जो कि इस तरह के ऑनलाइन कंटेंट के रूप में पहले से ही मौजूद रहते थे ।

जब इसकी फंडिंग को जोड़ा गया तो यह कंपनी बहुत आगे निकल गई। जब Pranjali की इस छोटी सी स्टार्टअप के जरिये भविष्य में बड़ा बनने की संभावनाएँ साफ़ दिखाई देने लगी तो सभी निवेशक लोग भी इसकी ओर तेजी से आकर्षित होने लगे ।

   उनका स्टार्टअप पिछले वर्ष ही 3.7 करोड़ रूपये को फंडिंग में जोड़ा गया और इसका मार्किट कैप बढ़ कर 100 करोड़ रूपये तक पहुंच गया । आज के ज़माने में Pranjali का यही स्टार्टअप 10 लोगो की टीम में भी बन चूका है, जिसकी भविष्य में और भी ज्यादा आगे बढ़ने की पूरी – पूरी संभवनाए दिखाई देती है । Indian Sucess Girl

इसी तरह की और भी जानकारी पाने के लिए हमारे वेब साईट Janmanchindia से जुड़े रहे ।

Indian Sucess Girl
Indian Sucess Girl

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp

Powered by Webpresshub.net

Share via
Copy link