KK Pathak के द्वारा अब BPSC शिक्षको को दी गई है बड़ी खुशखबरी DEO को दिया गया है निर्देश  कहा – जल्दी करे इसकी तैयारी 1

 

KK Pathak के द्वारा अब बिहार में बीपीएससी शिक्षक को दिया गया है खुशखबरी । अब बीपीएससी शिक्षक की सैलरी को लेकर KK Pathak ने दी है गुड न्यूज़ । KK Pathak के द्वारा डीईओ को निर्देश दिया गया है की हर हाल में महीने के 1 से 5 तारीख तक सभी शिक्षको को सैलरी मिल जानी चाहिए नहीं तो इस बात को लेकर करवाई भी की जाएगी । Mr.Pathak के द्वारा बताया गया है की सभी शिक्षको का वेतन बताने के लिए हर हाल में 25 तारीख तक जिला से मंगवा लिया जाएगा ।

Bihar Teacher Salary को लेकर Janmanch सहियोगी, पीरो (भोजपुर) ने बताया की शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव KK Pathak ने शिक्षको के वेतन को लेकर सभी जिलो के जिला शिक्षा पदाधिकारी और कार्यक्रम पढाधिकारी के साथ Video Conferencing में कहा की एक तारीख से लेकर पांच तारीख तक सारे शिक्षको का वेतन देने का सख्त आदेश दिया है ।

यह आदेश देने के बाद करीब 6 Lakh शिक्षको को हर महीने की पहली तारीख को ही वेतन मिल जाएगी । शिक्षा विभाग के अपर सचिव KK Pathak ने इस संबंध में वीडियो कांफ्रंसिंग भी किया है और वेतन सम्बंधित समीक्षा भी की है ।

KK Pathak
KK Pathak
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

 अब KK Pathak के द्वारा दी गई करवाई की चेतावानी

 

KK Pathak ने वेतन सी जुडी समीक्षा बैठक में सभी जिला के शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया है की हर महीने के पहले तारीख को ही शिक्षक का Payment हर हाल में दे दिया जाये । वरना उस स्थिति में जिलो के जिला शिक्षा पढाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के खिलाफ कारवाई की जाएगी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ( स्थापना ) के खिलाफ भी Mr.Pathak के द्वारा कारवाई भी की जाएगी ।

KK Pathak
KK Pathak

 KK Pathak अब शिक्षा विभाग के द्वारा समय पर वेतन देने का मेकैनिज्म बना रहा है …….

 

 KK Pathak ने जिला के सभी शिक्षा पदाधिकारियो से बोला गया है की इस संदर्भ में पहले ही सभी प्रकार की तैयारीया पूरी कर ले। वेतन से सम्बंधित जो कोई भी मांग है उस समय पर विभाग में भेज दिया जाएगा । ठीक इसी तरह शिक्षा विभाग के द्वारा समय पर वेतन देने का मेकैनिज्म बन रहे है । जिला के साथ ही विभाग स्तर पर भी इसकी तैयारिया की जा रही है । जितने भी अधिकारी है उन्हें कहा गया है की प्रत्येक महीने के 20 तारीख को ही शुरू कर डी जाएगी ।

KK Pathak
KK Pathak

KK Pathak के द्वारा कहा गया है की बैंक में पहले ही एडवांस जमा कर दिया जाए……

 

KK Pathak ने कहा है की जिला के सभी शिक्षा पदाधिकारी को शिक्षको को वेतन  की प्रक्रिया हर हाल में 25 तारीख तक पूरी कर लेनी है और किसी भी हाल में जिला में वेतन मंगवा लिया जाये और 29 से 30 तारीख होते – होते तक सभी शिक्षको के वेतन हेतु एडवांस में बैंक खाता में जमा कर दिया जाए ताकि सभी शिक्षको को हर महीने के पहली तारीख को ही शिक्षको का वेतन आसानी पूर्वक से भुगतान हो सके । अगर इस निर्देश को मान लिया जाये तो फिर शिक्षको को अपने वेतन के लिए कई महीनो तक का इंतज़ार नही करना पड़ेगा ।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp

Powered by Webpresshub.net

Share via
Copy link