KK Pathak New News : जैसे ही छुट्टी पर गई है KK Pathak वैसे ही हो गई है इन कर्मचारियों की बल्ले – बल्ले । इतनी तेज गर्मी में तो शिक्षा विभाग के द्वारा उठा लिया गया है ये कदम क्युकी बिहार में तो नितीश कुमार की सरकार ने तो शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव की तो छुट्टी की अर्जी की अब तो स्वीकार भी कर ली है । वह तो अब 28 दिनों तक के लिए तो छुट्टी पर ही रहेगे ।
उनके जाते के साथ ही तो शिक्षा विभाग के द्वारा तो एक बड़ा कदम उठाया गया है । इसी पर तो शिक्षा कर्मियों को तो गर्मी से बचाने के लिए तो उनके कक्ष में तो AC भी लगवाई जा रही है । इतनी तेज गर्मी से तो कई लोग बेहोश भी हो रहे है ।
गर्मी की शिदतको देखते हुए तो जिला के शिक्षा विभाग में तो AC लगाने का काम भी अब शुरू हो गया है । अब तक तो बस पदाधिकारियों के कक्ष में ही AC की सुविधाए थी । पर अब तो कर्मियों के कक्ष में भी AC लगवाया जा रहा है । अब तो विभाग के एक लिपिक ने यह भी बताया है की इन दिनों तो शिक्षा कार्यालय में कार्य की अवधी काफी ज्यादा लम्बी भी कर दी गई है ।
अब तो अलग – अलग प्रकार के अवकाश भी अब रद हो चुकी है । जिसके कारण तो इस आग उगलती हुई और उमस भरी गर्मी में भी कार्यालय कर्मियों को तो सुबह से लेकर के रात के दस – दस बजे तक के यहाँ पर बने रहता होता है । इस तरह की स्थिति को देखते हुए तो उच्चाधिकारियों के निर्देश पर भी लिपिकों के कक्ष में भी तो अब AC लगवाय जा रहे है ताकि कार्यो को बिच में ना रोका जाये उसे सुचारू रूप से संचालित किया जा सके ।

KK Pathak New News : अब तो शिक्षा कार्यालय में तिन पदाधिकारी के बैठने की व्यवस्था की जा रही है ।
KK Pathak New News : आपको यह भी बताते चले की जिला के शिक्षा कार्यालय में 03 पदाधिकारी के लिए तो बैठने की भी व्यवस्था है । जबकि एक तो डीपीओ के जिला के परिषद भवन तथा दुसरे डीपीओ के जिला के परिषद भवन तथा दुसरे डीपीओ का भी कार्यालय नगर थाना के पीछे में संचालित होता है ।
हालाकि, फिलहाल तो जिला में पांच की जगह तो सिर्फ दो ही डीपीओ तो सारे विभागों (KK Pathak New News) को भी संचालित कर रहे है । इसलिए तो वहा के कर्मी भी गर्मी से बचने के लिए तो पदाधिकारी के कक्ष का भी यह प्रयोग कर लेते है ।

KK Pathak New News : अब तो जिले के स्कूलोमें भी भेजी जा रही है चार लाख तक के किताबे ।
KK Pathak New News : पटना जिले के तो सरकारी स्कूलो में तो बच्चो को भी किताबे उपलब्ध कराने की भी प्रक्रिया जारी की जा रही है । स्कूलो से तो मांग करने के अनुसार, सभी कक्षाओ की भी चार लाख तक के किताबे भेजी जा चुकी है । कुछ तो ऐसे भी प्रखंड है, जहा पर तो मांग से भी अधिक किताबे भेजी गई है ।
अब तो जिला के शिक्षा पदाधिकारी (KK Pathak New News) ने भी कार्यालय के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को यह निर्देशित किया है की जहा पर किताबे अधिक पहुँच गई है वहा पर गिनती के बाद में तो बगल के प्रखंड में भी किताबो को पहुंचा दी जाये और यह भी सुनिश्चित किया जाता है की 30 जून तक के प्रत्येक बच्चो की भी पाठ्य पुस्तक भी मिल जाये ।
यही अब तो स्कूलो में भी निरिक्षण के लिए भी जा रहे है निरिक्षण कर्मी । उनको तो अब जिला शिक्षा कार्यालय की तरफ से भी किताब वितरण करने की तो प्रतिदिन जानकारी भी देने का तो निर्देश दे दिया गया है । इतना करने के बाद ही तो स्कूलो के स्तर पर भी बची हुई जितने भी किताब है उनको कैसे और कहा पहुंचाई जा रही है इसकी भी जानकारी देना होगा । KK Pathak New News
इस तरह की और भी जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट Janmanchindia से जुड़े रहे ।

- Bihar Teacher Update : आखिरकार अब नरम पड़ गया है शिक्षा विभाग आइए जानते हैं पूरी सच्चाई 1
- KK Pathak Order 2024 : क्या अब शिक्षकों की मांग को की जाएगी पूरी केके पाठक के द्वारा, आइए जानते हैं ।
- KK Pathak Order : स्कूल बंद होने के बाद भी शिक्षकों को बुलाया जा रहा है बैठक में जानिए क्यों 1
- Bihar Education News Update : अब तो औरंगाबाद के क्षेत्रो में बेहोश हो रहे हैं बच्चे, जानिए कैसे 1
- Heat Wave In India : अब तो दिल्ली -NCR में गर्मी से डर रहे हैं लोग, दिन व दिन बढ़ रही है तापमान 1