KK Pathak Order : अब तो स्कूल भी बंद है फिर भी शिक्षको को बुलाया जा रहा है, बैठाया जा रहा है । यह खबर सामने आ रही है बिहार से । इसी पर तो केके पाठक के शिक्षा विभाग के उपर भी बिफरे ही गिरिराज सिंह । इसी सब पर तो केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने तो यह भी कहा है कि बिहार के शिक्षा विभाग को भी तो एक रोबोट चला रहा है । विभाग में काम कर रहे कोई भी अफसरों से तो उनमे कोई भी संवेदना अब नहीं बची है ।
इसी सब के बीच में तो केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी शिक्षकों एवं स्कूलों के मुददे के ऊपर भी बिहार के शिक्षा विभाग के उपर तो जमकर के निशाना भी साधा है । उन्होंने तो ये भी कहा है की विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) केके पाठक (KK Pathak Order) के ऊपर भी हमला करते हुए ये बोलते हुए कहा कि शिक्षा विभाग को तो एक रोबोट चला रहा है । राज्य में तो अब स्कूल बंद होने के बावजूद भी शिक्षकों को काम पर बुला कर के बैठाया जा रहा है ।
गिरिराज सिंह ने तो यह भी कहा है कि ऐसा लगता है कि अब शिक्षा विभाग में कोई भी व्यक्ति नहीं है, जिसमें कोई संवेदना हो । अब तो तुगलकी कानून भी चलाया जा रहा है । इससे तो राज्य सरकार की छवि को काफी ज्यादा नुकसान भी हो रहा है । अब आपको बता दें कि इतनी भीषण गर्मी के चलते तो बिहार के स्कूलों में तो 8 जून तक के बच्चों को छुट्टी भी कर दी गई है ।

KK Pathak Order : अब तो गिरिराज सिंह के द्वारा उठाए गए हैं सवाल ।
KK Pathak Order : गिरिराज सिंह के द्वारा तो नियोजित शिक्षकों को भी राज्य कर्मी का भी दर्जा देने के लिए ली जानी है दक्षता परीक्षा । अब तो उस दक्षता परीक्षा पर भी सवाल उठाए गए हैं । उन्होंने तो अब यह भी कहा है कि अगर परीक्षा लेनी ही चाहते है तो आईएएस अफसरों से ले ली जाए । आखिर 16 से 17 साल काम कराने के बाद में अब शिक्षकों की परीक्षा क्यों ली जा रही है । इसी पर तो केंद्रीय मंत्री ने पटना में बुधवार को ही मीडिया से भी बातचीत में ये बातें कही गई है ।
इसी दौरान तो गिरिराज ने भी विपक्षी दलों पर भी निशाना साध दिया है । उन्होंने तो यह भी कहा है कि पंड़ित नेहरू की गलतियों का खामियाजा तो आज भी हमारा देश (KK Pathak Order) भुगत रहा है । इसी पर तो मणिशंकर अय्यर भी देश के लोगों को बहुत कुछ समझाते हैं ।
हम तो पीओके को तो 1971 में ही ले सकते थे । इसी सब पर तो मोदी सरकार पर भी आरोप लगाने वाले यह बताएंगे कि क्या कांग्रेस ने देश से गरीबी को कैसे दूर कर दी । अब तो धर्म के आधार पर भी मुसलमानों को तो आरक्षण देकर के तो हिंदुओं की नौकरियां तक छीनी जा रही है ।

KK Pathak Order : आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव भी तो सबके टोपी ही पहना रहे हैं ।
KK Pathak Order : उन्होंने तो आगे यह भी कहा है की आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव भी तो सबके टोपी ही पहना रहे हैं । कांग्रेस के नेता राहुल गाँधी को भी देश से कोई भी प्रेम अब नहीं रहा है । वो तो अब 4 जून से पहले ही कही बाहर जा रहे । लालू को तो अब बस मुसलमानों पर ही भरोसा है ।
उनके लिए तो आप बस एक ही स्थान बचा है और वो है मस्जिद । वो तो अब शायद नमाज़ भी अदा करेंगे । अब तो चुनाव के प्रचार के लिए भी उनकी तबियत ठीक रहती है और जेल जाते समय तो उनकी तबियत भी खराब होने लगती है । ये सारे आरोप तो कि गिरीराज़ सिंह के द्वारा लगाए गए है । KK Pathak Order
इसी तरह की और भी जानकारी पाने के लिए हमारे वेब साईट Janmanch India से जुड़े रहे ।

- Bihar Education News Update : अब तो औरंगाबाद के क्षेत्रो में बेहोश हो रहे हैं बच्चे, जानिए कैसे 1
- Heat Wave In India : अब तो दिल्ली -NCR में गर्मी से डर रहे हैं लोग, दिन व दिन बढ़ रही है तापमान 1
- Anganwadi Supervisor Bharti : अब शुरू हो गई है Anganwadi के Supervisor Government में भर्ती 1
- Bihar BPSC Teacher News 2024 : अब तो BPSC शिक्षक की जा सकती है नौकरी भी जानिए कैसे ।
- Smart Phone Redmi A3X : Redmi के द्वारा फिर से लॉन्च किया गया है नया Smart Phone आईए जानते है इसके बारे में ।