KK Pathak Update : अब KK Pathak के शिक्षा विभाग ने दिया है नया ऑर्डर, अब अधिकारियों को 48 घंटे का समय मिला है।इस समय में सभी अधिकारियों को ये एक काम करना आवश्यक है। ये जो मामला है वो स्कूल केsurvey और residence से जुड़ा है। शिक्षा विभाग के द्वारा अब एक साथ दो ऑर्डर दिये गए हैं। सभी अधिकारियों को ये दोनों ऑर्डर का पालन करना जरूरी है।
अब जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार के द्वारा पटना जिले की सरकारी स्कूल में survey में रुचि न लेने की वजह से Tuesday को सभी प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी की ऑनलाइन बैठक आयोजित की गयी है । इस दौरान उन्होंने बताया कि सभी Survey पदाधिकारी को अपने पोषण क्षेत्र में रहकर ही 10 स्कूलों का Survey करना अनिवार्य है। ये rule निकालने के पीछे एक कारण है Block में पदस्थापित अधिकतर पदाधिकारी और वहाँ काम करने वाले जिला मुख्यालय में Quater लेकर रहते हैं। जिस वजह से वे लोग उस समय के अंदर Survey पूरी नहीं कर पा रहे है।
प्रखंड में जीतने भी पदस्थापित पदाधिकारी और कर्मियो को यह आदेश दिया गया है कि वे अपने Block में या फिर अनुमंडल मुख्यालय में 48 घंटे के भीतर आवास लेकर रहने की व्यवस्था करे । आवासन की सारी व्यवस्था कि खबर DEO कार्यालय को देनी होगी। उन्हें मेल के द्वारा ये खबर पहुंचानी होगी। KK Pathak Update

KK Pathak Update : अब सभी फोटो को Whatsapp के ग्रुप में भेजने का निर्देश ।
KK Pathak Update : जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने इस बात पर Objection लगाते हुए सभी 329 निरीक्षण करने वाले कार्यकरताओं को हर रोज़ जरूरी से survey कर के फोटो Whatsapp ग्रुप में भेजने के निर्देश दिए।
DEO की मानें तो 15 अप्रैल को मुख्य सचिव शिक्षा विभाग के द्वारा सभी Survey कर्ताओं को हर 1 दिन कार्यदिवस में 10 स्कूलों का Survey कर कैमरा से फोटो लेकर वाट्सएप ग्रुप में भेजने का आदेश दिया गया है ।
अब कमजोर बच्चे को हर दिन 2 घंटे अधिक पढ़ाकर दक्ष बनाएगे शिक्षक। राज्य में हर दिन शिक्षक सुधार अभियान चलाया जा रहा है। उस शिक्षक सुधार अभियान के तहत आए दिन नए -नए नियम निकाले जा रहे हैं। कुछ शिक्षक व छात्र के लिए यह परेशानी का मामला है और वही बहुत से शिक्षक व छात्र का सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। विभाग का नया प्रयोग स्कूल में गर्मी की छुट्टी पर हुआ है।
KK Pathak Update : आमतौर पर सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी मई के अंतिम सप्ताह से जुन के पहले Fort Night में शुरू होता था। काफी लंबे समय से यह प्रथा चली आ रही थी, पर अब शिक्षा विभाग (KK Pathak Update) ने इस प्रथा को बदल दिया है। बहुत साल बाद लगभग पहली बार सरकारी स्कूल में गर्मी की छुट्टी 15 अप्रैल से 15 मई तक किया गया है।
इसमें भी हर दिन कमजोर बच्चों को स्कूल आना है। सारे शिक्षकों को भी गर्मी की छुट्टी में भी रोज़ स्कूल अपने नियमित समय पर आना होगा। सरकारी स्कूल में गर्मी की छुट्टी होने के साथ ही दक्ष कक्षाए भी होनी शुरू कर दी जाएगी।
विभाग ने कहा है कि जीतने भी बच्चे पढ़ने – लिखने में कमजोर हैं, उनके लिए गर्मी की छुट्टी में दो घंटा अधिक विशेष कक्षाएं चलाई जाएंगी। इसका निर्देश विभाग ने सरकारी स्कूल वालों को दिया है। विभाग के द्वारा कहा गया है कि सोमवार से सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे तक कक्षाएं चलाई जाएगी। जिला के स्कूलों में उसके बाद दक्ष कक्षाएं लगनी शुरू हो जाएगी।

KK Pathak Update : जितनी भी बच्चे Absent रहेंगे, उन्हें भी विशेष दक्ष कक्षा में अब शामिल होना होगा।
KK Pathak News : वैसे बच्चे जो कक्षा 3 से 8 तक में कमजोर हो और पढ़ने – लिखने में कमजोर हो, उनके लिए गर्मी की छुट्टी में भी हर दिन 2 घंटे का विशेष कक्षाएं चलाई जाएगी। वहीं 5 से 8के कक्षा में पढ़ने वाले वे बच्चे जो absent या fail हो गए हों, उन्हें भी विशेष कक्षा में शामिल होना होगा।
जो बच्चे ये विशेष दक्ष कक्षा में पढ़ेंगे, उन्हें एक महीने के अंदर परीक्षा देनी होगी। उसके बाद ही इन्हें इन बच्चों को आगे क्लास में promoted किया जाएगा। दक्ष कक्षा चलाने के बाद इन्हें बीच में भोजन भी कराया जाएगा और उसके बाद छुट्टी दी जाएगी।
KK Pathak Update : हाई और +2 स्कूल में भी ये विशेष दक्ष कछाये चलाई जाएगी । इसका समय भी सुबह 8 से 10 बजे तक निर्धारित रहेंगी।
KK Pathak Update : हाई और +2 में गर्मियों की छुट्टी के बजाय इसका नाम विशेष कक्षा रख दिया गया है। इसमें वे सारे बच्चे जो 9 और 11 में Absent या Fail हो गए हों, उन्हें भी शामिल किया जाएगा। ऐसे सारे छात्रों के लिए गर्मी की छुट्टी में भी 2 घंटे रोज़ विशेष कक्षा चलाई जाएगी । KK Pathak Update

- UPSC Final Result Update : 2023 का यूपीएससी सिविल सेवा Exam का फाइनल रिजल्ट हुआ जारी जानिए कैसे देख सकते हैं टॉपर्स का रिजल्ट ।
- Jio Electronic Scooter Launch : अब Jio के तरफ से निकला है ये Electronic Scooter जिसका रेंज 420 किलोमीटर तक है, जो Ola को भी पीछे छोड़ दिया है, जानिए क्या होगी इसकी प्राइस ।
- PM Silai Machine Yojana 2024 : सभी महिलाओं के लिए अब बड़ी खुशखबरी। अब आवेदन फॉर्म भरने पर सभी को मिल रही है सिलाई मशीन ।
- Railway Vacancy Update : रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के 4660 पदों पर भर्ती शुरू 10वीं पास को मौका महिलाओं को फीस में विशेष छूट।