Land Survey In Bihar : आइए आज जानते है की जमीन सर्वे के लिए क्या – क्या है जरूरी 1

Land Survey In Bihar : बिहार के तो सभी जिलों में सरकार के द्वारा तो जमीन को सर्वे यानी की अपनी भूमि की सर्वेक्षण को कैसे करें । जमीन सर्वे के लिए तो प्रशासन की तरफ से तो गांव और कस्बो में तो अब शिविर भी लगाए जा रहे हैं ।

आप तो वहाँ पर जा करके अपनी भूमि का सर्वे भी आसानी से ही करवा सकते हैं, परंतु इसको करवाने के लिए तो आपको कुछ – कुछ दस्तावेजों की भी जरूरत पड़ती है । जमीन तो आपकी ही है और इस जमीन पर आपका वैध कब्जा है और ये चीज को करने के लिए तो आपको अपनी कुछ – कुछ दस्तावेजों को तो सरकार के सामने में भी पेश करनी होगी ।

Land Survey In Bihar
Land Survey In Bihar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Land Survey In Bihar : आइए अब जानते हैं की भूमि सर्वेक्षण के दौरान तो कौन – कौन से दस्तावेज होते है जरूरी, जिन्हें हम पहले से ही तैयार रखें –

Land Survey In Bihar : विदित हो कि अगर आपकी जमीन भी पुश्तैनी है और अगर आपको ये अपने दादा – परदादा से विरासत में मिली है तो आपके पास में तो इसकी रसीद होना काफी ज्यादा ही जरूरी है । अगर पहले तो आपके परिवार में से किसी भी सदस्य के नाम पर ये जमीन थी, जो अब इस दुनिया में नहीं रहे तो उनका मृत्यु प्रमाण पत्र होना जरूरी है, क्योंकि आपको इसके पीछे में उनका मृत्यु प्रमाण पत्र भी लगाना होगा ।

खातियान की तो नकल (Land Survey In Bihar) भी सर्वे करने के दौरान में अनिवार्य है और अगर आपको ये जमीन बंटवारे में मिली है तो उसका भी प्रमाण पत्र होना काफी ज्यादा ही जरूरी है और अगर ये जमीन आपके नाम पर ही है तो आपको तो उसके पीछे में जमीन की रजिस्ट्री कॉपी भी लगानी होगी । इस सबके अलावा तो आवेदक की तो पहचान के लिए आपके आधार कार्ड और तो और वोटर आइडी कार्ड की भी जरूरत पड़ सकती है ।

Land Survey In Bihar
Land Survey In Bihar

Land Survey In Bihar : बिहार में जमीन के सर्वे की तो शुरुआत भी 20 अगस्त को ही हो गयी थी ।

Land Survey In Bihar : अगर आपकी जमीन पर तो पहले से ही कोई विवाद हो रहा है और अगर आपने उस विवाद को अदालत में भी दिया है और उसकी सुनवाई होने के बाद में आपके हक में ही अदालत का भी फैसला है तो आपको तो उसकी कॉपी भी सर्वे में दिखानी होगी ।

अगर जमीन विवाद का अभी तक के कोर्ट में केस चल रही है तो उसका ब्योरा भी वहाँ पर आपको देना होगा । इस सबके अलावा में तो आपको एक स्व घोषणा पत्र भी तैयार करना होगा ।

यह भी जानकारी दि जा रही है की बिहार में तो जमीन के सर्वे की तो शुरुआत भी 20 अगस्त को ही हो गयी थी । सर्वे करने के लिए तो ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन दोनों ही तरह से तो आवेदन भी किया जा सकता है । ऑनलाइन आवेदन करने के लिए तो आपको सबसे पहले बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग (Land Survey In Bihar) के Official वेबसाइट पर ही जाना होगा ।

वही अगर आप ऑफलाइन इसमें अपनी जमीन को सर्वे कराना चाहते है तो आपको उसके लिए तो हर राजस्व गावो में जो शिविर लगाए जा रहे है आपलोग वहा भी जा करके अपने – अपने जमीन का सर्वेक्षण भी शामिल आसानी से करवा सकते है । Land Survey In Bihar

Registration Link Click Here

इस तरह की और भी अलग – अलग और महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आप भी हमारे वेबसाइट से जुड़े सकते है । हमारा वेबसाइट है Janmanch India.

Land Survey In Bihar
Land Survey In Bihar

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp

Powered by Webpresshub.net

Share via
Copy link