Life Good Scholarship : अब लाइव गुड छात्रवृत्ति योजना का आवेदन फॉर्म अब भराना शुरू हो चूका है । इस लाइव गुड छात्रवृत्ति योजना फॉर्म के तहत सभी को 1 लाख की छात्रवृत्ति भी दी जाएगी । इस फॉर्म का आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 मई को रखी गई है ।
इस योजना (Life Good Scholarship) को शुरू करने वाले है एलजी इलेक्ट्रॉनिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से आर्थिक रूप से कमजोर वर्तमान स्थित के छात्र – छात्राओ को वित्तिय सहायता प्रदान करने के लिए इस योजना का शुरुआत किया गया है । इस योजना का नाम है लाइव गुड छात्रवृत्ति योजना, इसके तहत सभी को 1 लाख तक की छात्रवृत्ति दी जाएगी, इस चीज़ के लिए तो आवेदन फॉर्म भराना भी शुरू हो चूका है इसका अंतिम तिथि 23 मई रखा गया है ।
इस योजना का लाभ उठाने के लिए देशभर का कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है । इस योजना (Life Good Scholarship) का लाभ उठाने के लिए कुछ पात्रता रखी गयी है । सभी छात्रों को भारत भर के चुनिन्दा कॉलेजो / संस्थानो से स्नातक / स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम करना चाहिए । इसमें प्रथम वर्ष के छात्रो को अपनी कक्षा 12 वी की परीक्षा में कम से कम 60 % अंक प्राप्त होने चाहिए । जबकि दुसरे, तीसरे, व चौथे वर्ष के सभी छात्रो को पिछले शैक्षणिक वर्ष में कम से कम 60 % अंक प्राप्त होने ही चाहिए । इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपके परिवार की वार्षिक आय 8 लाख से अधिक नही होनी चाहिए ।

Life Good Scholarship : इस योजना के तहत सभी छात्र – छात्राओ को दिया जाएगा 1 लाख रूपये जानिए कैसे
Life Good Scholarship : इस योजना के तहत तो वैसे सभी छात्र – छात्राओ को जो इस योजना के लिए पात्र है उनको 1 लाख तक की छात्रवृत्ति भी दी जाएगी । इस योजना (Life Good Scholarship) का लाभ उठाने के लिए निचे दिए गए फोर्मेट में आपको आवेदन करना होगा और मिलने वाले पर आपको शैक्षणिक कार्य यानी की शिक्षा के ऊपर खर्च करना होगा ।
इस योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास में Class 12 की मार्कशीट और पिछले वर्ष की सेमेस्टर की मार्कशीट (दुसरे / तीसरे और चौथे वर्ष के छात्रों के लिए ), सरकार के द्वारा जरी की गयी पते का प्रमाण (जैसे की आधार कार्ड), पारिवारिक आय का भी प्रमाण पत्र ।
इन सभी दस्तावेजो में से कोई भी एक :-
- आयकर रीटर्न (आईटी आर) का विवरण
- वेतन की पर्ची ,
- फॉर्म – 16 ( अगर वेतन भोगी है तो )
- बीपीएल या फिर राशन कार्ड,
- तहसीलदार या फिर BDO के द्वारा हस्ताक्षर किया हुआ आय प्रमाण पत्र ( ग्रामिण क्षेत्र वाले लोगो के लिए )
- ग्राम पंचायत के द्वारा लिखाया गया पत्र / प्रमाण पत्र ( हस्त आक्षर या फिर मुद्रांकित किया हुआ )
- अब प्रवेश लेने के लिए प्रमाण ( कॉलेज या फिर स्कूल का id card, शैक्षणिक शुल्द की रसीद), और शुल्क की सरचना,
- संस्थान से बनाया हुआ बोनाफाइड प्रमाण पत्र,
- लाभाय्र्थियो के बैंक के खाते का विवरण,
- पास पोर्ट साइज़ फोटो तो आवश्यक रूप से होना ही चाहिए

Life Good Scholarship : आईए जानते है इसके आवेदन करने की प्रक्रिया ।
Life Good Scholarship : इसमें आवेदन करवाने के लिए ऑनलाइन रूप से करवा सकते है ।
- सबसे पहले तो आपको इसके ऑफिसियल वेब साईट पर जाना होगा ।
- उसके बाद आपको Regestered मोबाइल नंबर या फिर ईमेल id की मदद से इसे Register कर लेना है ।
- अब आपको उसमे पूछे गये सारे जानकारी को सही – सही भरना है ।
- अब इसमें मांगे गए सभी डाक्यूमेंट्स को अपलोड कर देना है ।
- उसके बाद आपको Submit करके इसका प्रिंट आउट निकाल लेना है ।
- जब आपका नंबर भी इस छात्रवृत्ति के अन्दर आ जायेगा तो आपको कंपनी के तरफ से सूचित भी कर दिया जाएगा ।
ऐसे और भी जानकारी पाने के लिए हमारी वेब साईट Janmanchindia से जुड़े रहे ।

- Bihar School Teacher News 2024 : अब फर्जी बहाल हुए सभी टीचरों पर लटक रही है तलवारें, अब तो DEO भी हो गए है सख्त, आइए जानते हैं इसके बारे में ।
- Birth Certificate 2024 : अब आप भी घर बैठे फ़ोन से अपना Janam Praman Patr बना सकते है बस एक ही मिनेट में ।
- Bhavishya Portal News : अब सभी पेंशन धारकों के लिए आई है एक नई खुशखबरी इस New Portal के जरिए, जानिए कैसे 1
- Rashan Card : अब राशन कार्ड वालो को मिलेगे बड़े लाभ, आइये जानते है कैसे 1
- Rojgar Bhatta Yojana 2024 : सरकार का ऐलान है कि अब सभी को हर महीने मिलेंगे Rs 1500, यहाँ से फॉर्म भरने पर…..