Liquor Ban Latest News : तेजस्वी, नीतीश सरकार से शराबबंदी पर कर दी बड़ी मांग, कहां होम- डिलीवरी पर नहीं लगी रोक1

Liquor Ban Latest News : कटिहार में तेजस्वी यादव ने कहा पूर्ण शराबबंदी का कानून बिहार में लागू तो है, परंतु होम डिलीवरी नहीं थम रही है। आए दिन कहीं ना कहीं शराब की ढेर पकड़ी जा रही है। इस मामले को काबू में लाने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाकर कोई निश्चित निर्णय लिया जाए।

Liquor Ban Latest News : शराबबंदी कानून को लेकर फैसला लेना चाहिए।

Liquor Ban Latest News : बिहार विधानसभा के नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार के सामने शराबबंदी कानून को लेकर एक महत्वपूर्ण मांग रखी है। रजत नेता ने कटिहार में पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि शराब के नशा मुक्त बिहार के लिए संपूर्ण शराबबंदी का कानून बना है, तो उसे पूरी शक्ति से इंप्लीमेंट भी होना चाहिए।

लेकिन ऐसा होता बिल्कुल नहीं दिख रहा है। इस मामले में सरकार को इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाकर फैसला लेना चाहिए। लेकिन इसके लिए ठोस पहल करने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि कहीं भी स्थिति सही नहीं है। यहां शराब पीकर अगर कोई जेल चला जाता है, तो उसके पीछे उसके सारे परिवार को उसे चीज का परिणाम भुगतना पड़ता है।

Liquor Ban Latest News
Liquor Ban Latest News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Liquor Ban Latest News : बिहार में शराब कानून लागू होने के बावजूद होम – डिलीवरी नहीं रुक रह।

Liquor Ban Latest News : इन दिनों तेजस्वी यादव कार्यकर्ता दर्शन सह- संवाद यात्रा पर बिहार के विभिन्न जिलों में भ्रमण कर रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कटिहार हाउस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कई मुद्दों पर अपनी राय बताई। उन्होंने कहा, कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद होम – डिलीवरी नहीं रुक रह। उन्होंने यह भी बताया है कि वे लोग चाहते हैं कि इस मामले की गंभीरता को समझते हुए सभी लोगों को इकट्ठा कर बैठक बुलाई जाए।

अन्यथा सभी पार्टियों को बुलाकर बैठक कराई जाए। सर्वदालीय बैठक पर इस मामले की चर्चा होनी ही चाहिए, हर एक सदस्य की राय लेकर किसी ठोस निर्णय को ले लेना चाहिए। अन्यथा, सरकार को इस मामले में अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।

Liquor Ban Latest News
Liquor Ban Latest News

Liquor Ban Latest News : तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर जुवानी हमला भी किया था।

Liquor Ban Latest News : इससे पहले बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी शराब बंदी के लिए कई बार कानून के समीक्षा की मांग कर चुके थे। एक संगठन में उन्होंने भाषण देते हुए बताया कि शराबबंदी से गरीबों की परेशानी बहुत बढ़ गई है, कहने का आशय यह है कि अमीर लोग तो रात में चुपके से पीते हैं, परंतु गरीब थोड़ा ही पीकर पकड़ा जाता है और उन पर शीघ्र ही कानूनी कार्रवाई हो जाती है।

तेजस्वी यादव ने प्रेसवार्ता में नीतीश कुमार पर जुवानी हमला भी किया था। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार एवं पीएम नरेंद्र मोदी को आडे हाथों लेते हुए कहा कि बिहार को सिर्फ विशेष और खास राज्य का दर्जा दिलाने की बस बातें होती रही है, परंतु अब तक ऐसा कुछ मिल नहीं पाया है। यहां सब भ्रष्टाचारियों का बोलबाला है। यहां दसवीं से बीपीएससी तक की आयोजित परीक्षा कभी बिना पेपर लिक हुए होती ही नहीं। यहां सिर्फ डबल इंजन की सरकार है, और नीतीश कुमार चुपचाप रहती हैं, कुछ बोलते ही नहीं।

Liquor Ban Latest News
Liquor Ban Latest News

इस लेख को अंतिम तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। अगर आप और भी जानकारी लेना चाहते हैं, तो हमारी वेबसाइट Janmanchindia से जुड़ जाए।

Note-

वैधानिक चेतावनी –शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.

Janmanchindia की टीम कभी भी किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थों का प्रचार एवं प्रसार नहीं करती है।

खबर -हिंदुस्तान पेपर के सौजन्य से।

Also Visit Here-

 

Join Us On Whatsapp Whatsapp Cannel 
Official Website Click Here
Telegram Link  Join Telegram
You Tube Link Click Here

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp

Powered by Webpresshub.net

Share via
Copy link