LSG vs RR Match LIVE Score : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के सीजन में लखनऊ सुपरजाइंट्स और राजस्थान रॉयल्स (LSG vs RR) के बीच मुकाबला चल रहा है जिसमें लखनऊ के इकौना स्टेडियम में हो रहे इस मैच LSG vs RR में टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने कल 197 रनों का टारगेट सेट किया था उसके जवाब में राजस्थान टीम द्वारा तीन विकेट गंवाकर 80 रनों से ज्यादा बना लिए गए हैं यह मैच बहुत ही रोमांचक होने वाला है।

राजस्थान टीम के द्वारा तो शहर कर पहले बैटिंग किया गया जिसमें 5 विकेट गंवाकर कल 196 रन बनाए गए टीम के कप्तान के एल राहुल ने 31 गेंद में अपना अध्यक्ष की पारी खेली मगर वह 48 गेंद पर 76 रानी ही बना सके उनके अलावा 31 गेंद में 50 रनों की पारी खेलने वाले दीपक हुड्डा भी शामिल रहे।
लखनऊ टीम एक समय में 11 रनों पर दो विकेट खो दिए थे ऐसा लग रहा था की टीम की स्थिति बहुत दानी होने वाली है तभी राहुल और दीपक के बीच कुल 62 गेंद में 115 रनों की साझेदारी हुई जबकि राजस्थान टीम द्वारा संदीप शर्मा ने सबसे ज्यादा दो विकेट ले लिए थे इसके अलावा ट्रेंड बोल्ट आवेश खान और अश्विन को एक-एक सफलता हाथ लगी।
राजस्थान की पारी का स्कोरकार्ड:
बल्लेबाज रन
जोस बटलर 34
जायसवाल 24
रियान पराग 14
गेंदबाज विकेट पतन
यश ठाकुर 1-60
स्टोइनिस 2-60
अमित मिश्रा 3-78
LSG vs RR Match LIVE Score : पिछले मुकाबले में राजस्थान ने लखनऊ को हरा दिया था।
राजस्थान और लखनऊ (LSG vs RR) के बीच इस IPL 2024 सीजन में यह दूसरी टक्कर है इसके पहले 24 मार्च को दोनों टीमें आपस में भीड़ थी जिसमें राजस्थान ने 20 रनों से लखनऊ पर जीत हासिल की थी ऐसे में लखनऊ टीम इस बार अपने ही घर में पुरानी हर का बदला लेने के लिए राजस्थान से दो-दो हाथ करने को तैयार है।

प्लेऑफ की स्थिति पर इस जीत के साथ होगी राजस्थान Team।
अभी तक राजस्थान टीम ने कुल 8 मुकाबले खेले हैं जिसमें से साथ मुकाबला वह जीते हुए हैं संजू सैमसन कप्तान अपनी टीम को कल 14 अंक दिलाने में कामयाब रहे हैं और सबसे टॉप पर अपनी टीम को रखे हुए हैं यदि राजस्थान टीम यह मैच जीत जाती है तो वह प्ले ऑफ की जगह पर पहुंच जाएगी।
यानी अगली जीत राजस्थान टीम को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए काफी होगी। फिलहाल यह टीम प्वाइंट टेबल के अनुसार चौथे नंबर पर बनी हुई है और इस जीत के साथ लखनऊ टीम अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी।

LSG vs RR Match LIVE Score : लखनऊ को जीत के लिए लगाना पड़ेगा जोर अभी भी राजस्थान का पलड़ा भारी।
LSG vs RR लखनऊ टीम ने आईपीएल 2022 (IPL) के सीजन में एंट्री किया था यानी यह उसका तीसरा सीजन है अभी तक राजस्थान और लखनऊ (LSG vs RR) के बीच कुल चार मैच खेले गए हैं जिसमें कुल तीन मैच राजस्थान के नाम पर और एक मैच (LSG vs RR) लखनऊ ने जीता है 2022 में लखनऊ राजस्थान से दो बार भेद है और उसे समय दोनों ही मैच मैं राजस्थान ने लखनऊ को शिकस्त दिया था लखनऊ टीम राजस्थान के खिलाफ केवल एक मैच 2023 (IPL 2024 ) के सीजन में जीता है।
राजस्थान की टीम के कुल प्लेइंग 11 कौन-कौन।
राजस्थान रॉयल्स की टीम में जोस बटलर संजू सैमसन जो की कप्तान और विकेट कीपर भी है सिमरन हिट मायर यशस्वी जयसवाल ध्रुव जरल रविचंद्रन अश्विन रोवमैन पावेल ट्रेंट बोल्ट संदीप शर्मा युजवेंद्र चहल और आवेश खान है।
लखनऊ सुपर जॉइंट्स की टीम
केएल राहुल विकेट कीपर और कप्तान है उनके अलावा क्लिंटन डी कॉक मार्कस स्टोइनिस दीपक हुड्डा आयुष बडोनी निकोलस पूर्ण कुणाल पांड्या मैट हेनरी रवि बिश्नोई मोहसिन खान और यश ठाकुर ।
- Hp Pavilion x360 : HP ने लांच किया Hp Pavilion x360 एक शक्तिशाली गेमिंग लैपटॉप ।
- My 11 Circle में फर्स्ट रैंक पाने का सबसे आसान तरीका मिलेगी संपूर्ण जानकारी।
- Bihar Teacher News Update : केके पाठक के राज में विद्यालय में MDM में हुई लूट खुद हेडमास्टर ने क्यों कहा सब चोर है 1
- KK Pathak News 2024 : प्रशांत किशोर ने KK Pathak पर निशाना डालते हुए कहा की अगर Teacher, स्कूल में बैठ भी जाये तो उन्हें पढ़ाने के लिए कैसे मजबूर करेगे …….