MI Vs DC Score Update 2024 : दिल्ली को 29 रनों से हराकर मुंबई की पहली जीत आखिरी ओवर में गिरे तीन विकेट।

 

MI Vs DC Score Update 2024 : आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस ने पहली जीत दर्ज की है टीम ने 20 में मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 29 रनों से हरा दिया है रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में डबल हेडर के पहले मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीता और गेंदबाजी चुनी मुंबई पहले बल्लेबाजी करते हुए कल 20 ओवर में पांच विकेट पर 234 रनों का लक्ष्य रखा जवाब में दिल्ली टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 205 रन ही बना सकी और ऑल आउट हो गई।

Post Name MI Vs DC Score Update 2024
Publish Date 07 April 2024
MI Vs DC Score Update 2024
MI Vs DC Score Update 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Table of Contents

MI Vs DC Score Update 2024 : मुंबई की टीम से किसने क्या-क्या योगदान दिया।

 

MI Vs DC Score Update 2024 : मुंबई की टीम की तरफ से आखिरी ओवर में 32 रन बने जिसमें रोमारियो शेफर्ड ने एनरिक नातर्या की सभी 6 बालों पर बाउंड्री जमाई और चार छक्के और दो चौके की मदद से मुंबई की पारी को संभाल शेफर्ड ने 10 बॉल पर कल 39 रन दिए और टीम डेविड ने 21 बल पर 45 रनों का योगदान दिया दोनों ने मिलकर 53 रन की बेहतरीन साझेदारी निभाई वही रोहित शर्मा ने कल 49 रन बनाए ईशान किशन ने कुल 42 रन बनाए टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने 33 बॉल पर 39 रनों का योगदान दिया अक्षर पटेल के द्वारा दो-दो विकेट लिए गए।

 

MI Vs DC Score Update 2024 : MI VS DC का स्कोर कार्ड क्या रहा।

 

MI Vs DC Score Update 2024 : मुंबई ने इस सीजन का पहला मैच अपने नाम किया जोराल्ड कुर्जी के सफल ओवर के पश्चात मुंबई टीम ने सीजन का पहला मुकाबला जीत लिया है टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली को 29 रनों से हरा दिया है कुर्जी ने अपने आखिरी ओवर में ट्रिस्टन स्टब्स जय रिचर्डसन और कुशाग्र कुमार को पवेलियन की राह दिखा दी।

MI Vs DC Score Update 2024
MI Vs DC Score Update 2024

MI Vs DC Score Update 2024 : आखरी ओवर में चाहिए थे 34 रन अक्षर पटेल हुए रन आउट।

 

MI Vs DC Score Update 2024 : अक्षर पटेल 19 में ओवर में ही आउट हो गए थे इस ओवर में दिल्ली ने 201 रन का आंकड़ा हासिल किया था यानी 19 स्वर में दिल्ली के कुल 201 रन बने हुए थे अब दिल्ली को आखिरी छह बालों पर 34 रनों का लक्ष्य रखा गया था।

  •  17 में ओवर की आखिरी बल पर पिस्टन स्टेप्स ने 50 पुरी की थी उन्होंने 19 बॉल पर अपना अर्धशतक पूरा किया था 17 में ओवर में दिल्ली का स्कोर 172 रनों पर चार विकेट रहा है।
  • 16 में ओवर में दिल्ली ने चौथा विकेट कब आया था गेराल्ड कुर्जी के ओवर की आखिरी बॉल पर ऋषभ पंत आउट हो गए थे उन्होंने हार्दिक पांड्या को कैच थमा दिया इस ओवर में दिल्ली का स्कोर 153 रनों पर चार विकेट था।
  • 15 में ओवर में बुमराह को दूसरा विकेट मिला दिल्ली को तीसरा झटका लगा था और अभिषेक आउट हो गए थे जसप्रीत बुमराह के आखिरी ओवर की आखिरी बॉल पर अभिषेक पोरल 41 रन बनकर ही आउट हो गए थे टीम डेविड अभिषेक पुराण का कैच लिया था इस ओवर में दिल्ली का कुल स्कोर 144 रन पर तीन विकेट रहा है।
  • 12वीं ओवर की पांचवी बॉल पर जसप्रीत बुमराह ने पृथ्वी शा को बोल्ड आउट कर दिया था पृथ्वी सा कल 66 रन बनाकर आउट हो गए थे इस तरह दिल्ली ने अपना दूसरा विकेट 12वीं ओवर में गंवा दिया था इस ओवर के बाद दिल्ली का कुल स्कोर 111 रन पर दो विकेट रहा है।
  • 11 ओवर में परेल का कैच छूटा और इसी ओवर में दिल्ली का कुल स्कोर 100 रन पर कर गया ओवर समाप्ति के बाद दिल्ली का कुल स्कोर 107 रानू पर एक विकेट पहुंच गया था।
  • पृथ्वी शा ने जमकर बल्लेबाजी की और 31 बॉल पर अपना अर्धशतक पूरा किया था उनका यह सीजन का पहला अर्धशतक था दिल्ली के ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शा ने अपना अर्थशतक पूरा किया था उन्होंने कुल 31 बल पर अपना अर्धशतक बनाया अभिषेक पोरल के साथ उनकी 50 रनों की पार्टनरशिप भी बनी।
  • साथ में ओवर में दिल्ली का कुल स्कोर 50 रनों के पार था मोहम्मद नबी के ऊपर की चौथी बॉल पर पृथ्वी शा ने टीम का 50वा रन बनाया। सातवें ओवर में दिल्ली का कुल स्कोर 53 रनों पर एक विकेट रहा।
  • दिल्ली को 24 रनों पर पहला झटका लगा जब डेविड वार्नर कप्तान को हार्दिक पांड्या ने कैच किया रोमानिया शेफर्ड के ओवर की चौथी बॉल पर यह विकेट मुंबई के नाम रहा यह पहला झटका था। MI Vs DC Score Update 2024

MI Vs DC Score Update 2024 : मुंबई इंडियंस ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए कल 234 रन 5 विकेट के नुकसान पर बना लिए थे।

 

MI Vs DC Score Update 2024 : मुंबई इंडियंस की तरफ से रोहित शर्मा और ईशान किशन ने ओपनिंग की खलील अहमद ने पहले ओवर किया जिसमें कुल सात रन ही जुड़ पाए।

  • मुंबई इंडियंस ने बिना विकेट खोए 50 रनों का आंकड़ा बिना विकेट खो ही पार कर लिया रोहित शर्मा ने चौथे ओवर में रिचर्डसन को दो सिक्स लगे।
  • मुंबई इंडियंस ने पावर प्ले में कुल 75 रन जोड़े इनमें से 49 रन रोहित शर्मा ने और 24 रन ईशान किशन ने स्कोर बोर्ड पर जोड़ सबसे ज्यादा रन पावर प्ले के आखिरी ओवर में बनाएं इस ओवर में कुल 15 रन बने।
  • रोहित शर्मा अपना अर्धशतक नहीं पूरा कर पाए और 49 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए अक्षर पटेल ने छठे ओवर की आखिरी बॉल पर उनका विकेट लिया अक्षर ने उन्हें बोर्ड कर दिया इस प्रकार रोहित शर्मा विकेट मुंबई इंडियंस ने गवा दिया। MI Vs DC Score Update 2024
  • मुंबई इंडियंस के तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने के लिए आए सूर्य अपनी दूसरी बॉल पर ही आउट हो गए हुए आठवें ओवर की तीसरी बॉल पर बिना खाता खोले ही आउट हो गए।
  • मुंबई इंडियंस ने 10 ओवर में शौक के आंकड़े को पार कर लिया टीम ने दसवीं ओवर में 13 रन बनाए थे 10वीं और में सबसे ज्यादा रन रोहित शर्मा ने बनाए थे उन्होंने 49 रनों की धुआंधार पारी खेली।
  • मुंबई का चौथा विकेट खलील अहमद को मिला 13 में ओवर की चौथी बॉल पर तिलक वर्मा के हाथों अपना कैच थमा बैठे इस ओवर के बाद मुंबई का स्कोर (MI Vs DC Score Update 2024) 123 रन 4 विकेट पर हो गया।
  • 17वां हु आर डालने आए खलील अहमद की बॉल पर टीम डेविड ने दो छक्के जड़ दिए 17 में ओवर के बाद मुंबई टीम का स्कोर 167 रनों पर चार विकेट रहा।
  • 18 ओवर में पहली बॉल पर हार्दिक पांड्या और टीम डेविड ने अर्धशतकीय पारी खेली डेविड ने नोर्त्य के ओवर की पहली बॉल पर डेविड ने चौका जमाते हुए अपनी साझेदारी का 50 रन पूरा कर लिया।
  • 18 ओवर में मुंबई का कुल स्कोर 183 रन पर पांच विकेट रहा है इस ओवर में पांचवी बॉल पर कप्तान हार्दिक पांड्या आउट हो गए।
  • मुंबई इंडियंस ने 19 ओवर में 200 का आंकड़ा पार कर लिया इस ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 202 रन पर पांच विकेट रहा।

MI Vs DC Score Update 2024 मुंबई इंडियंस ने आखिरी ओवर में कुल 32 रन जोड़े जिसमें चार छक्के और दो चौकी की मदद से कुल स्कोर 234 रन पर पांच विकेट पहुंच गया था इस प्रकार मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में पहली जीत दर्ज की। MI Vs DC Score Update 2024

MI Vs DC Score Update 2024
MI Vs DC Score Update 2024

KK Pathak News : 2024 में पाठक सर यह क्या हो रहा है बेंच डेस्क ने हेड मास्टर और डीईओ की नींद उड़ाई।

Peacock Feather In House : घर के किस दिशा में मोर पंख को रखने से धन लाभ होगा जानिए मोर पंख के बारे में वास्तु शास्त्र से संबंधित नियम 1

New Education Policy 2024 : नई शिक्षा नीति को केंद्रीय कैबिनेट की हरी झंडी ।

Bihar School Summer Holiday 2024 : बिहार सरकार के द्वारा बिहार राज्य में सरकारी विद्यालयों एवं कॉलेज की छुट्टी लिस्ट जारी ।

Central Employee DOPT Scheme : 2024 में आ गई है बड़ी खुशखबरी केंद्रीय कर्मचारी के लिए बहुत ही शानदार तोहफा , डीओपीटी की ओर से अभी-अभी एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया गया है आईए जानते हैं इस खबर के बारे में पूरी जानकारी ।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp

Powered by Webpresshub.net

Share via
Copy link