Mobile Recharge Update 2024 : अब तो रिचार्ज महंगे होने पर सरकार के द्वारा दिया गया कुछ ऐसा बयान ।

Mobile Recharge Update 2024 : केंद्र सरकार के द्वारा लोक सभा में एक डेटा पेश किया गया है, जिसके मुताबिक तो भारत में मोबाइल कॉल और इंटरनेट रेट भी दुनिया का सबसे सस्ता है । इसके आंकड़े अगर मानें तो 1 जीबी डेटा की कीमत तो 9.12 रूपये है जबकि इसका कॉलिंग रेट तो 53 पैसे हैं । आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से

जैसा कि आप सब को मालूम होगा कि Airtel, Jio और Vi ने तो हाल ही में अपना रिचार्ज प्लान का कीमत भी बढ़ा दिया है । अब तक तो कई लोगों ने महंगे रिचार्ज का भी स्वाद चख लिया होगा । हालांकि केंद्रीय टेलिकॉम मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया के द्वारा दिए गए बयान ने तो मोबाइल यूजर्स के दिल और दिमाग को भी हिलाकर के रख दिया है ।

मोबाइल यूजर्स तो पहले से ही महंगे रिचार्ज से काफी ज्यादा परेशान हैं । ऐसे दौर में तो सिंधिया के तो बयान ने मानो आग में घी डालने का काम भी किया है । सिंधिया ने तो ये सभी आंकडो की बाजीगरी को दिखाते हुए तो संसद को यह भी बताया है कि भारत तो उन देशों के लिस्ट में शामिल है, जहाँ पर तो पूरी दुनिया में मोबाइल कॉल और इंटरनेट भी सबसे सस्ती है ।

Mobile Recharge Update 2024
Mobile Recharge Update 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Mobile Recharge Update 2024 : रिचार्ज महंगें होने पर तो दिखाया जा रहा है सरकार पर गुस्सा ।

Mobile Recharge Update 2024 : Airtel, Jio और Vi का रिचार्ज जब से महंगा हुआ है तब से तो मोबाइल चालक लोगों ने भी सरकार के खिलाफ लोगो ने भी अपना गुस्सा ज़ाहिर करना शुरू कर दिया है, कि आखिर क्यों फिर से BSNL सर्विस को चुस्त – दुरुस्त किया जा रहा है । इस सब के साथ ही में तो सोशल मीडिया पर तो Jio, Airtel और तो और वोडाफोन आइडिया के तो खिलाफ़ में अब बायकॉट का भी ट्रेंड चलाया जा रहा है ।

Mobile Recharge Update 2024
Mobile Recharge Update 2024

Mobile Recharge Update 2024 : अब तो सिंधिया के द्वारा पेश किए गए हैं आंकड़े ।

Mobile Recharge Update 2024 : अगर सिंधिया की मानें तो भारत में तो मोबाइल कॉल की रेट तो पूरी दुनिया में तो सबसे कम है । पूरे भारत में तो कॉल रेट 53 पैसे पर मिनट ही हैं, जिसमें से तो मौजूदा वक्त में तो 3 पैसे की कटौती भी कर दी गई है । इसके बाद से तो कॉल रेट में भी 93 फीसदी की कमी हुई है ।

इस तरीके से तो कॉलिंग करना भी अब पहले से सस्ता हो गया है । अब तो सरकार का यह भी कहना है कि भारत में तो 1 जीबी डेटा की कीमत भी तो सबसे कम है और अगर रिपोर्ट की मानें तो भारत में तो 1 जीबी डेटा की कीमत मात्र 9.12 रूपये हैं ।

Mobile Recharge Update 2024 : अब तो 95.5 फीसद से भी ज्यादा गांवों में मौजूद हैं इंटरनेट कनेक्टिविटी ।

Mobile Recharge Update 2024 : अब तक के आंकडो के मुताबिक तो भारत में 117 करोड़ तो सिर्फ मोबाइल यूजर्स ही है, जबकि तो 93 करोड़ लोग इंटरनेट यूजर्स हैं । कुछ साल पहले 2022 की डेटा को देखा जाए तो भारत में तो कुल 141.72 करोड़ यूजर्स हैं । इसका मतलब तो यह है कि ज्यादातर आबादी के पास में तो मोबाइल भी मौजूद हैं । अगर हम मार्च 2024 की ही रिपोर्ट को देखें तो उसके मुताबिक तो भारत में कुल 954.4 मिलियन लोग तो इंटरनेट सब्सक्राइबर्स है ।

Mobile Recharge Update 2024
Mobile Recharge Update 2024

Mobile Recharge Update 2024 : अब बात करते है की किन लोगों के पास में है इंटरनेट कनेक्टिविटी ।

Mobile Recharge Update 2024 : वही तो पूरे देश के 6,44,131 गांवो में तो 298 मिलियन सब्सक्राइबर्स भी मौजूद हैं । इसमें से तो 6,12,952 गांवो में तो 3G और 4G कनेक्टिविटी ही मौजूद है । अगर सभी आंकड़ों की मानो तो 95.5 फीसद गांवो में तो इंटरनेट कनेक्टिविटी भी मौजूद हैं । अगर पूरे देश में मार्च 2014 के आंकड़े को मानें तो कुल इंटरनेट सब्सक्राइबर्स 251.5 मिलियन भी हो गए थे ।

Mobile Recharge Update 2024 : आइए जानते हैं कि आखिर क्यों बढ़ाई गई है कीमत ।

Mobile Recharge Update 2024 : अब तो बता दें कि टेलिकॉम कंपनियों की तरफ से तो हाल ही में 5G नेटवर्क को भी रोल आउट किया गया है, जिसमें तो काफी ज्यादा इन्वेस्टमेंट भी किया गया है । अब तो ऐसा भी माना जा रहा है कि रिचार्ज प्लान की कीमत को बढ़ाना तो टेलीकॉम कंपनियों की भी मजबूरी थी ।

अगर आप इस तरह की और भी महत्वपूर्ण जानकारी पाना चाहते है तो आप हमारे वेबसाइट Janmanch India से जुड़े रहे ।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp

Powered by Webpresshub.net

Share via
Copy link