Nitish Cabinet Decision : अब तो Nitish Cabinet ने भी ले लिया है बड़ा फैसला, और तो और लगा दि गई है अब 9 एजेंडों पर भी मुहर, आइए जानते है इसके बारे में पूरी जानकारी ।

Nitish Cabinet Decision : अगर आप भी इसकी पूरी जानकारी को जानना चाहते है तो आपको भी हमारे इस लेख को लास्ट तक के पूरा ध्यान से पढना होगा। तो आइए अब शुरू करते है इस लेख को ।

सीएम Nitish के नेतृत्व में जो Cabinet बैठक हुई है उस Cabinet बैठक में तो राज्य को लेकर के कई महत्वपूर्ण Decision भी लिए गये है। मंत्रि परिषद की बैठक में तो अब तक के 9 एजेंडों पर मुहर तक के लगा दि गई है। इसमें तो विभिन्न विभागों से जुडी हुई बहुत -सी योजनाओं की स्वीकृति भी है, नए – नए पदों का सृजन भी है, योजना का विस्तार भी है, राशि की स्वीकृति आदि इसमें सब शामिल है ।

Nitish Cabinet Decision
Nitish Cabinet Decision
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Nitish Cabinet Decision : सीएम Nitish के नेतृत्व में हुई Cabinet बैठक में तो अब राज्य को लेकर के कई महत्वपूर्ण Decision भी लिए गये ।

Nitish Cabinet Decision : मुख्यमंत्री Nitish कुमार की अध्यक्षता में तो अब मंगलवार को जो Cabinet की बैठक हुई है उसमे तो सीएम Nitish के नेतृत्व में हुई Cabinet बैठक में तो अब राज्य को लेकर के कई महत्वपूर्ण Decision भी लिए गये । मंत्रिपरिषद की बैठक में तो अब तक के 9 एजेंडों पर मुहर भी लगाई गई है ।

इसमें तो विभिन्न विभागों से जुडी हुई योजनाओं की भी स्वीकृति है, नए पदों का सृजन भी है, इसमें योजना का विस्तार भी है, इसमें तो राशि की स्वीकृति आदि भी शामिल अब तक के रहे हैं। प्रमुख एजेंडों (Nitish Cabinet Decision) के तहत में तो राज्य सरकार ने भी निम्नांकित निर्णयों पर अब मुहर भी लगाई है। इससे तो अब बिहार को एक साथ में कई बड़ी सौगत देने के तहत में भी देखा जा रहा है।

 

मंगलवार को तो जो बैठक (Nitish Cabinet Decision) हुई है उसमे तो कई क्षेत्रों में महत्वपूर्ण शासन और प्रशासनिक सुधारों से जुड़े एजेंडों पर भी अब मुहर लगी है। साथ ही में तो Cabinet की बैठक में रोजगार का तो सृजन के महत्वाकांक्षी वादे को पूरा करने के तो संबंधित निर्णयों पर भी ध्यान केंद्रित किया गया है। राज्य के तो विकास में साथ – साथ अपराध को नियंत्रण और रोजगार के सृजन पर फोकस करते हुए सीएम Nitish की अध्यक्षता में ही तो यह बैठक भी हुई।

Nitish Cabinet Decision
Nitish Cabinet Decision

Nitish Cabinet Decision : इस बैठक (Nitish Cabinet Decision) में तो अब दे दिए गए है बहुत से नियम ।

Nitish Cabinet Decision : 1. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग “बिहार राज्य के तो अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय योजनान्तर्गत पटना जिलान्तर्गत अंचल मसौढ़ी, मौजा- जूस में से तो 880 (पाँच सौ साठ) आवासन क्षमता वाले अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के निर्माण हेतु तो भवन निर्माण विभाग, बिहार, पटना द्वारा प्राप्त हुए केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग के तो कुर्सी क्षेत्रफल के दर 2023 पर तो तकनीकी अनुमोदित प्राक्कलन की राशि कुल ₹5665.42 लाख (छप्पन करोड़ पैसठ लाख बियालिस हजार रूपये) मात्र की तो प्रशासनिक स्वीकृति के संबंध में ही है।

2. अब बिहार राज्य के भी तो अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय योजनान्तर्गत पश्चिम चम्पारण के तो (बेतिया) जिलान्तर्गत चनपटिया अंचल (बीबी आमना वक्फ इस्टेट संख्या-1523) में भी तो अब तक के 560 (पाँच सौ साठ) आवासन क्षमता वाले अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के तो भवन निर्माण हेतु तकनीकी अनुमोदित प्राक्कलन की तो राशि है ₹5047.74 लाख (पचास करोड़ सैतालीस लाख चौहत्तर हजार रूपये) मात्र की तो अब प्रशासनिक स्वीकृति के संबंध में ही है।

3. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग – अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार, पटना के अन्तर्गत में तो संचालित हुए बिहार राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालयों के तो छात्र / छात्राओं को अब आवासन की अवधि में तो भोजन (जलपान सहित) की व्यवस्था, पोशाक की आपूर्ति, विद्यालय परिसर की तो साफ-सफाई तथा वस्त्रों की धुलाई का कार्य भी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग, बिहार, पटना द्वारा निर्गत संकल्प संख्या-4887, दिनांक-13.09.2023 में तो निर्धारित शर्तों और दरों के अनुरूप में तो जीविका से सेवा प्राप्त करने की तो स्वीकृत्ति (Nitish Cabinet Decision) के संबंध में भी है।

4. भवन निर्माण विभाग के बारे में तो श्री तारणी दास, मुख्य अभियंता, उत्तर उपभाग, भवन निर्माण विभाग का तो दिनांक है 31.10.2024 को तो सेवानिवृत्ति के उपरान्त मुख्य अभियंता (उत्तर) के पद पर तो योगदान की तिथि से अगले 02 (दो) वर्ष तक के लिए अथवा मुख्य अभियंता (उत्तर) के पद पर नियमित प्रोन्नति होने तक (जो भी पहले हो) के लिए तो संविदा पर भी नियोजन के घटनोत्तर स्वीकृति के संबंध में बताया गया है।

5. गृह विभाग सशरव सेनाओं एवं केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के तो शहीद हुए कर्मियों के तो निकटतम आश्रित को दी जा रही है। अनुग्रह अनुदान राशि में तो अब बढ़ोतरी करने की तो स्वीकृति (Nitish Cabinet Decision) के संबंध में भी है।

6. राज्य में तो अब महिला संवाद कार्यक्रम का भी आयोजन कराये जाने का है एवं इस हेतु में तो राशि रूपये 225,78,00,000/- (दो सी पचीस करोड़ अठहत्तर लाख) व्यय की भी स्वीकृति के संका में है।

7.पथ निर्माण विभाग – पटना जिलान्तर्गत डुमरी हॉल्ट पोठही रेलवे स्टेशन के बीच में तो (रेलवे कि०मी० 18/02-17/29) सड़क के तो उपरी पुल (आर०ओ०बी०) के निर्माण हेतु तो कुल ₹10921.83 लाख (रुपये एक सौ नौ करोड़ इक्कीस लाख तिरासी हजार मात्र) के अनुमानित लागत पर तो प्रशासनिक स्वीकृति (Nitish Cabinet Decision) भी प्रदान करने के संबंध में दिए गए है।

8.पथ निर्माण विभाग पथ प्रमंडल, लखीसराय अन्तर्गत रामपुर (NH-80) से तो श्रृंगीऋषि धाम पथ (भाया सितारामपुर, सिंगारपुर, तिलकपुर, इटहरी, मोहनपुर-15.35 कि०मी०, प्रथम लेग – जलप्पा स्थान 1.5 कि०मी० एवं दूसरा लेग रामपुर हॉल्ट से तो क्यूल रेलवे स्टेशन के तो नजदीक (5.00 कि०मी०) कुल 21.85 कि०मी० पथ का तो मजबूती करण कार्य भी कुल ₹4491,36 लाख (चौवालीस करोड़ इक्यानबे लाख छत्तीस हजार) रूपये के तो अनुमानित का तो लागत पर प्रशासनिक स्वीकृति को भी प्रदान करने के संबंध में है।

 

9. पथ निर्माण विभाग पथ प्रमंडल, छपरा अन्तर्गत छपरा बाईपास से तो छपरा मेडिकल कॉलेज तक (4-लेन) का निर्माण (1.40 कि०मी०) और पूर्वी और पश्चिमी पथ (2-लेन 200 कि०मी०) निर्माण का तो कार्य कुल 4340.27 लाख (तैंतालीस करोड़ चालीस लाख सत्ताईस हजार) रूपये के अनुमानित लागत पर तो प्रशासनिक स्वीकृति को भी प्रदान करने के संबंध में है। Nitish Cabinet Decision

Nitish Cabinet Decision
Nitish Cabinet Decision

इस लेख को पूरा लास्ट तक के ध्यान पूर्वक पढने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यबाद। अगर आप भी इस तरह की और अलग – अलग एवं महत्वपूर्ण जानकारी को पाना चाहते है तो आपको भी हमारे वेबसाइट से जुड़ना होगा। हमारे वेबसाइट का नाम है janmanch india.

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp

Powered by Webpresshub.net

Share via
Copy link