Online Free Google Course : आप लोगो ने तो AI यानि की Artificial Intelligiance का यूज़ अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में तो कभी न कभी किया ही होगा । AI ने तो अचानक से ही सबके जिंदगी में अपनी एक अलग ही धमक जमा ली हैं । स्कूल और कॉलेज में भी तो AI के जरिए पढ़ाई पर भी जोड़ दिया जा रहा है ।
सिर्फ इतना ही नहीं, बच्चे लोगों को तो AI को सिखाने के लिए भी कई तरह के कोर्स को भी अब तो शुरू कर दिया गया है । ऐसे मामले में तो भला गूगल कैसे पीछे रह सकता है । गूगल के द्वारा तो निकाला गया फ्री AI कोर्स और विद सर्टिफिकेट भी काफी ज्यादा डिमांड में है ।
आने वाले कुछ समयों में ही तो AI और तो और मशीन लर्निंग भी है, फिर चाहे वे बच्चे हो या बड़े, हर कोई तो AI का ही मुरीद धीरे – धीरे हो रहा है । इसलिए तो अब गूगल के द्वारा भी फ्री में AI कोर्स (Online Free Google Course) भी शुरू किया गया है । इस कोर्स में तो अडवांस लेवल के लिए ही आपको फ्री जमा करनी पड़ सकती है, लेकिन शुरू के लेवल वाले कोर्सों के लिए तो किसी प्रकार की कोई भी फ्री नहीं देनी है ।
गूगल ने तो AI कोर्सों को 8-10 घंटे में ही खत्म करने के बाद में आप इसका सर्टिफिकेट (Online Free Google Course) भी डाउनलोड कर सकते हैं । इस certificate के जरिए तो आपको अपने करियर में भी ग्रोथ करवा सकते हैं ।
Online Free Google Course : अब आपको बताते हैं कि गूगल की फ्री कोर्स में आप क्या सीख सकते हैं ।
Online Free Google Course : गूगल के फ्री कोर्स में तो आपको पांच तरह के मॉड्यूल्स देखने को मिलेंगे । गूगल के इस फ्री कोर्स (Online Free Google Course) को ज्वॉइन करने के लिए तो आपके पास में उससे जुड़ी हुई कोई भी डिग्री होना जरूरी नहीं है । आपको अपने टाइम के हिसाब से तो इसे पूरा भी कर सकते हैं । इसमें तो आम तौर पर आपको 8 से 10 घंटे तक लग सकते हैं । अब बात करते है की इस फ्री कोर्स में आप क्या – क्या सीख सकते हैं
1. गूगल के जेनरेतिव इस AI टूल से तो आइडिया और कंटेंट डेवलप करने में भी तो मदद मिलती है । आप इसमें बेहतर निर्णय भी ले सकते हैं और रोजाना ही कामो की स्पीड भी बढ़ा सकेंगी ।
2. इस कोर्स में तो AI के द्वारा भी स्पष्ट निर्देश लिखने को भी सिखाया जाएगा । इसके द्वारा तो आप भी समरी लिखने की टेक्नीक सीख सकेंगे और तो और टैग लाइन को भी आप आसानी से क्रिएट कर पाएंगे ।
3. AI के नुकसान और साइड इफेक्ट्स को समझते हुए तो जिम्मेदारी के साथ में तो उसका इस्तेमाल करने वाला कोर्स भी इसके सिलेबस में भी शामिल है ।
4. AI के क्षेत्र में तो लगातार बदलाव भी किया जा रहा है । उसके साथ ही में तो अप टु डेट रहने के लिए भी स्ट्रेटेजी को बनाने के लिए भी सिखाया जाएगा ।
Online Free Google Course : अब बात करते हैं गूगल के इस फ्री AI कोर्स के पांच मॉड्यूल्स में क्या – क्या है ।
Online Free Google Course : आपलोग तो जानते ही है कि गूगल के इस फ्री AI कोर्स में तो पांच तरह के मॉड्यूल्स है । इन सभी मॉड्यूल्स को तो Coursera के साथ में भी लिंक कर दिया गया है । आप तो इसको direct लिंक से भी उसको ऐक्सेस कर सकते हैं । इसका लिंक है https://www.coursera.org/google-learn/ai-essentials. आइए जानते हैं कि गूगल के फ्री AI कोर्स को तो पांच मॉड्यूल में आखिर कैसे बांटा गया है
1. Introduction to AI (Time – 1 hr)
2. Maximize Productivity with AI tools (Time – 2 hr)
3. Discover the art off promt energinerring (Time – 2 hr)
4. Use AI responsibility (Time – 1 hr)
5. Stay ahead off the AI curve (Time – 2 hr)
इस तरह की और भी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारे वेब साईट Janmanchindia से जुड़े रहे ।
- KK Pathak New News : KK Pathak के छुट्टी पर जाते ही कर्मचारियों की हो गई बल्ले – बल्ले जानिए कैसे 1
- Bihar BPSC Teacher New Update : अब बिहार में शिक्षक भर्ती 3.0 पर तो पटना हाई कोर्ट ने लगा दी है रोक ।
- Bihar Teacher Update : आखिरकार अब नरम पड़ गया है शिक्षा विभाग आइए जानते हैं पूरी सच्चाई 1
- Carrer After 12th Pass : 12th के बाद आगे कैरियर बनाने के लिए निकल गया है अब एक और नया कोर्स, जानिए क्या है इस नए कोर्स में……
- IGNOU Free Courses Update : 2024 me इग्नू दे रहा है छात्र-छात्राओं को मौका फ्री कोर्स करने का ।