Oppo Reno 10 Pro Launch वैसे तो भारतीय बाजार में मोबाइल फोन की धूम मची हुई है लेकिन OPPO ने मोबाइल फोन के क्षेत्र में क्रांति ला दिया है और बहुत ही अच्छे फीचर के मोबाइल फोन बाजार में उतारा है उसी में एक ऐसा फोन (Oppo Reno 10 Pro Launch) बाजार में उतर गया है जिसमें 5G के साथ-साथ 12GB रैम और DSLR से भी बेहतर कैमरा मिल रहा है ।
Oppo Reno 10 Pro Launch भारत का बहुत ही जबरदस्त फोन जिसमें DSLR से बढ़िया कैमरा क्वालिटी।
Project | Oppo Reno 10 Pro |
Display | AMOLED Display, 6.7 inches, 1080 x 2412 pixels resolution |
Camera | 50 MP + 32 MP + 8 MP, 32 MP Selfie Camera |
RAM & ROM | 12 GB RAM, 256 GB Storage |
Processor | Qualcomm Snapdragon 778G, 5G Octa-core |
Battery | 4600 mAh Battery, 80W Fast Charging |
Color Options | High Gloss Purple, Silver Grey |
Price & Discount | 15% discount on Flipkart, Available at ₹37,999 |
Oppo Reno 10 Pro Launch जानते हैं क्या है कुछ खास
आपको बताते चलें कि ओप्पो के द्वारा बाजार में Oppo Reno 10 Pro Launch किया गया है जिसमें 5G सपोर्ट के साथ-साथ 12GB रैम और 256 GB स्टोरेज प्राप्त हो रही है साथ ही साथ 32 एमपी सेल्फी कैमरा के साथ यह फोन बहुत ही अच्छा परफॉर्मेंस दे रहा है 120 Htz रिफ्रेश रेट और 6.7 इंच डिस्प्ले स्क्रीन इस फोन को और भी ज्यादा संतोष जनक बना रहा है यह फोन 12 GB रैम 4600 Mah बैटरी और 50 MP+32 MP+ 8 MP ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ ऐसे कई बेहतरीन फीचर इसमें मिल रहे हैं।
- अगर आप ओप्पो रेनो Reno 10 Pro की सटीक कीमत फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
- Display-oppo Reno10 Pro को पावरफुल AMOLED डिस्पले से लैस किया गया है इस डिस्प्ले का साइज 6.7 इंच और स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080 x 2412 पिक्सल है
- Camera-OPPO 10 PRO में तीन कमरे हैं जो DSLR की क्वालिटी देते हैं इसमें 50 MP + 32 MP + 8 MP साथ ही अप ने इस फोन को 32 MP सेल्फी कैमरे से भी लैस किया है।
- RAM & ROM-OPPO RENO 10 PRO में 12 GB धांसू RAM और 256 GB की बहुत ही जबरदस्त स्टोरेज प्राप्त हो रही है जो इस फोन को बाकी फोन से अलग करती है।
- PROCESSOR -इस फोन में क्वालकॉम SM 7325 स्नैपड्रैगन 778G का पावरफुल 5G ऑक्टा कोर प्रोसेसर लगाया गया है साथ ही एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग फोन को और भी ज्यादा पावरफुल बना देता है।
- BATTERY-OPPO RENO10 प्रो में 4600 की पावरफुल बैटरी का इस्तेमाल किया गया है साथ ही 80 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल रहा है जिससे इसका पावर बैकअप बहुत ही अच्छा है।
- Colour Option-इस फोन में कई रंग विकल्प हैं जिसमें हाई ग्लॉस पर्पल और सिल्वर ग्रे शामिल हैं ओप्पो का यह स्मार्टफोन दो खूबसूरत रंगों में उपलब्ध है
- Price And Discount-ओप्पो रेनो ट्रेन प्रो को फ्लिपकार्ट अप द्वारा 15 परसेंट का डिस्काउंट दिया जा रहा है ओप्पो रेनो 10 प्रो को भारतीय बाजार में 37,999 में खरीदा जा सकता है।
Oppo Reno 10 Pro Launch बाजार में धूम मचा रहा है फोन की स्पेसिफिकेशन और अन्य सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यह फोन दूसरे एंड्रॉयड फोन से बहुत ही अच्छा साबित हो रहा है अतः आप भी जाकर इस फोन को फ्लिपकार्ट ऐप द्वारा डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।