PM Surya Ghar Yojana : अब आप लोग भी अपने घर की छत पर लगा सकते है सोलर पैनल और पा सकते है मुफ्त में बिजली। सरकार आपको सोलर पैनल लगाने पर भी दे रही है सब्सिडी। आप ऑनलाइन आवेदन करके इस योजना का भी आसानी से लाभ उठा सकते हैं। आपको बस अपनी बिजली कंपनी और अन्य सारी जानकारी देनी होगी। सरकार आपको प्रति किलोवाट 18 हजार रुपये तक की सब्सिडी भी दे सकती है। यह योजना आपकी बिजली बिल भी कम करने में मदद कर सकती है।
Kendra Sarkar की तरफ से घर की छत पर Solar Rooftop लगवाने के लिए सब्सिडी भी दी जा रही है। इसके लिए अब केंद्र सरकार ने PM Surya Ghar Yojana भी शुरू की गई है। यह एक नेशनल पोर्टल भी है, जो कि मिनिस्ट्री ऑफ न्यू एंड रिन्यूबल एनर्जी के तहत में ही काम भी करता है। हालांकि, यह सब्सिडी आखिर कितनी होती है और इसके लिए कैसे Apply किया जा सकता है? इसके साथ ही में घर पर सोलर पैनल लगवाने के लिए भी कैसे संपर्क साधा जा सकता है? यह सब भी जानेंगे हमलोग आज के इस आर्टिकल में…
PM Surya Ghar Yojana : इस योजना के तहत आखिर कितनी मिलेगी सब्सिडी ।
PM Surya Ghar Yojana : अब सभी आवासीय घर के लिए भी सब्सिडी की सीमा को तय कर दिया गया है। इसके तहत प्रति किलोवॉट 18 हजार रुपये सब्सिडी भी दी जाती है। वही अब 3 Kilo Watt पर 18 रुपये के अतिरिक्त सब्सिडी भी दे दी जाएगी। इसके अलावा 3 Kilo Watt से भी ज्यादा के Solar Pannel पर 78 हजार रुपये की सब्सिडी भी दी जाती है।
PM Surya Ghar Yojana : आखिर कितने Monthly बिजली खर्च के लिए Solar Pannel ।
PM Surya Ghar Yojana : अगर आपका Monthly खर्च zero से 159 किलोवॉट हैं, आपके लिए 1 से लेकर के 2 किलोवॉच रुफटॉप सोलर पैनल ही अच्छा रहेगा। वही 150 से लेकर के 300 किलोवॉट Monthly बिजली खर्च के लिए 2 से लेकर के 3 किलोवॉट की Solar Pannel ही बेस्ट रहेगा। इसके साथ ही में 300 किलोवॉट से भी ज्यादा के Monthly बिजली खर्च के लिए 3 और उससे भी ज्यादा किलोवॉट के Solar Pannel की भी जरूरत होगी।
PM Surya Ghar Yojana : अब आपको बताते है की आप भी इसमें कैसे करे ऑनलाइन अप्लाई ।
PM Surya Ghar Yojana : • Solar Rooftop के लिए Online Apply करने के लिए आपको https://www.pmsuryaghar.gov.in/ पैनल पर सबसे पहले visit करना होगा।
• इसके बाद में आपको खुद को रजिस्टर्ड भी करना पड़ेगा।
• इसके लिए आपको स्टेट, डिस्ट्रिक्ट और इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की भी डिटेल को दर्ज करनी होगी।
• फिर आपको कंज्यूमर अकाउंट के नंबर को दर्ज करने के बाद में कैप्चा कोड भी डालना होगा।
• इसके बाद आपको नेक्स्ट के बटन पर भी क्लिक करना होगा।
• उसके बाद फिर से आपके लिए एक नया पेज ओपन हो जाएगा, जहां पर आपको एड्रेस, इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी का नाम भी दर्ज करना होगा। इसमें संभावित प्रोजेक्ट कॉस्ट, सब्सिडी, और संभावित कंज्यूमर शेयर की जानकारी भी देखने को मिल जाएगी।
• नीचे की तरफ आपको Click for Solar Rooftop Calculator का ऑप्शन भी देखने को मिलेगा , जहां पर क्लिक करके आपको मिलने वाली सब्सिडी की डिटेल भी मिल जाएगी।
• इसके बाद आपको Save & Next के ऑप्शन पर भी टैप करना होगा।
नोट – PM Surya Ghar मुफ्त बिजली Yojana एक तरह की सरकारी स्कीम ही है। इसकी मदद से देश में ग्रीन एनर्जी को भी काफी ज्यादा प्रमोट किया जा रहा है।
इस लेख को पूरा लास्ट तक के पढने के लिए आप सब का बहुत – बहुत धन्यबाद। इस तरह की और भी जानकारी के लिए आप हमारे Website जनमंच India से जुड़ जाये ।
Also Visit Here-
- Tech Gadgets News : अब तो सरकार ने भी दे दिया है दो टूक जवाब, टेलिकॉम सेक्टर में तो अब नहीं चलेगी एक भी कंपनी की मनमानी 1
- Bihar Education Department News : बच्चों ने की एस सिद्धार्थ के सामने शिकायत, मैडम चलती है क्लास में स्मार्टफोन, ऑन स्पॉट हुआ फैसला1
- BPSC Teacher News : बीपीएससी शिक्षकों के नाम पर हुई आठ लोगों की फर्जी बहाली. रिटायरमेंट से 3 महीने पहले हुई बीईओ सस्पेंड।
- S Siddharth Action : शिक्षा विभाग के एस सिद्धार्थ ने शिक्षको से वीडियो कॉल पर कहा – स्कूल दिखाइए1
Join Us On Whatsapp | Whatsapp Cannel |
Official Website | Click Here |
Telegram Link | Join Telegram |
You Tube Link | Click Here |