S Siddharth Action : शिक्षा विभाग के एस सिद्धार्थ ने शिक्षको से वीडियो कॉल पर कहा – स्कूल दिखाइए1

S Siddharth Action : पटना – डॉ S Siddharth शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने सरकारी विद्यालयों का निरक्षण अपने गुप्त लोगो से करवाया. जिनमे पता चला की बच्चों की संख्या अत्यधिक कम है और शिक्षक तथा प्रधानाचार्य गलत तरीके से बच्चों की अटेंडेंस बना रहे है.

अब तो बिहार में भी शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए शिक्षा विभाग और शिक्षा विभाग के एसीएस S .Siddharth के द्वारा आये दिन कई तरह के फरमान भी जारी किए जा रहे है। इसी कड़ी में  शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव S. Siddharth ने भी एक नया फरमान को जारी कर दिया है।

एसीएस के इस फरमान से तो शिक्षकों में भी अब हड़कंप मच गया है। दरअसल, स्कूलो की कई शिक्षक अपनी हाज़री बनाकर गायब हो जाते है और आउट की हाज़री बनाने को उपस्थित हो जाते है. इस स्तिथि की जाँच पड़ताल करने स्वयं अपर मुख्य सचिव डॉ S Siddharth विद्यालयों की मॉनिटरिंग मे लग गए. तो एससीएस S Siddharth भी अब हर दिन 10 स्कूलों के शिक्षकों से  Video call पर भी बात करेंगे।

ACS S Siddharth अब खुद से ही सभी सरकारी स्कूलों के शिक्षकों से वीडियो कॉल के माध्यम से ही रूबरू होंगे।  आइए जानते हैं की आखिर क्या है एसीएस का यह नया आदेश?

S Siddharth Action
S Siddharth Action
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

S Siddharth Action : विडिओ कॉल का उठाना हुआ अनिवार्य ।

S Siddharth Action : डॉ S Siddharth ने सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य को सचेत किया है की प्रतिदिन विद्यालय अवधि के दौरान किन्ही दस विद्यालयों के शिक्षक को विडिओ कॉल के रूप मे फ़ोन किया जाएगा  इस विडिओ कॉल को उठाना अनिवार्य माना जाए.

मिली हुई सभी जानकारी के अनुसार तो एससीएस S. Siddharth ने भी सभी शिक्षकों को जानकारी देते हुए यह भी कहा है कि अब तो वो हर एक दिन 10 स्कूल के शिक्षकों से भी रूबरू होंगे। Video Calling पर तो शिक्षकों से भी अब करेगे बातचीत। S. Siddharth ने तो अब अपना नंबर भी जारी कर दिया है। इस नबंर से तो अब एस. सिद्धार्थ करेगे सभी शिक्षको से बातचीत। इसके लिए तो सभी शिक्षकों को भी अब दे दिया गया है आदेश।

Join Us On Whatsapp Whatsapp Cannel 
Official Website Click Here
Telegram Link  Join Telegram
You Tube Link Click Here

S Siddharth Action : हेडमास्टर को लगी फटकार ।

इसी सप्ताह के गुरुवार के दिन डॉ S Siddharth ने रैंडम समसा पूर्वी मध्य विद्यालय मे वीडियो चालक के रूप मे फ़ोन कर प्रधानाचार्य को पुरे स्कूल दिखाने को कहा. डॉ S Siddharth ने स्कूल मे कम बच्चों की उपस्तिथि देखकर अपनी चिंता व्यक्त की और पूछा बच्चों की नामांकित संख्या और उपस्थित बच्चों की संख्या मे अंतर क्यों है?

S Siddharth Action
S Siddharth Action

S Siddharth Action : शिक्षकों की उपस्थिति की जानकारी ली ।

इसके साथ ही डॉ S Siddharth ने शिक्षको की उपस्थिति तथा कितने शिक्षक छुटी पर है इसकी भी जानकारी ली. जिनमे पता चला की विद्यालय मे 9 शिक्षक मे से 3 शिक्षक ने अवकाश ली है, 1 शिक्षक एस एल पर है,  और एक मातृका छुटी पर है.

S Siddharth Action : अब तो शिक्षा विभाग ने भी दे दी है जानकारी ।

S Siddharth Action : अब तो आपको ये भी बता दें कि, बिहार में तो लाखों की संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति करने के बावजूद भी सरकारी स्कूलों में तो कक्षा तीन, पांचवीं और आठवीं के भी छात्रों की स्थिति में तो सुधार भी नहीं हो पाई है। यह बच्चे तो अभी भी पाठ्य पुस्तक को लगातार पढ़ने और जोड़, घटाव, गुणा और तो और भाग के प्रश्न को भी सही-सही हल करने में कमजोर ही पाए गए हैं। इस बात की जानकारी तो खुद शिक्षा विभाग ने ही बीते दिन दे दी थी।

S Siddharth Action : शिक्षा विभाग ने तो खुद ही किया है छात्रों का Assessment ।

S Siddharth Action : शिक्षा विभाग के अनुसार तो राज्य के 1 हज़ार विद्यालयों के तो वर्ग 03- 05 और 08 के 25 हज़ार छात्रों का तो Assessment भी किया गया। उक्त क्रम में तो यह भी पाया गया है कि पाठ्य पुस्तक को लगातार पढ़ने एवं जोड़, घटाव, गुणा और तो और भाग के प्रश्न को भी सही-सही हल करने में और भी ज्यादा अभ्यास की जरुरत है।

शिक्षा विभाग ने तो यह भी माना है कि अकादमिक सत्र 2024-25 की तो शेष अवधि में कक्षा 01 से 08 तक के छात्रों में तो Reading Skill और Mathematical Skill को भी विकसित किया जाना आवश्यक है ताकि इन सभी छात्रों का तो आधार भी मजबूत हो सके और वे अगली कक्षा के लिए भी अच्छे से तैयार हो सकें।

S Siddharth Action
S Siddharth Action

S Siddharth Action : अब तो लगेगी है एक दिन Maths की स्पेशल क्लास ।

S Siddharth Action : शिक्षा विभाग ने तो यह भी कहा है कि शिक्षण सत्र के तो समाप्त होने में तीन महीने का भी समय अब बचा हुआ है। ऐसे में तो लगभग 100 दिनों की शेष अवधि में तो सभी विद्यालयों में हर एक दिन कक्षा 01 से लेकर के 08 तक छात्र के लिए तो Basic Math एवं Maths के प्रश्नों को भी त्वरित गति से हल करना भी तो जरुरी से सिखाया जाए।

S Siddharth Action : अब तो चलेगा एक घंटे का स्पेशल Reading Class भी ।

S Siddharth Action : इसी तरह तो शिक्षा विभाग ने यह भी निर्देश दिया है कि सभी विद्यालयो में तो कक्षा 01 से ले करके 08 तक के छात्र के लिए तो अब हर एक दिन एक घण्टा के लिए Reading Class भी अनिवार्य रूप से आयोजित की जाए जिसमें तो हर एक बच्चा को पाठ्‌यपुस्तक पढ़ना भी सिखाया जायगा। शिक्षा विभाग ने तो यह भी साफ कर दिया है की छात्रों के तो स्पेशल क्लास के लिए वर्ग शिक्षक ही जिम्मेवार होंगे, जो की क्रमानुसार कक्षा के हर एक बच्चा से पाठ भी पढ़वाएँगे और गणित के तो Basic प्रश्न को भी हल करवाएँगे।

S Siddharth Action : अब तो होगा हर सोमवार को टेस्ट भी ।

S Siddharth Action : अब तो हर सोमवार को होगा टेस्ट भी छात्राओं के तो Reading Skill और Mathematical Skill की प्रगति का तो साप्ताहिक मूल्यांकन भी हर एक, सोमवार को सम्बन्धित वर्ग के शिक्षको के द्वारा ही किया जाएगा। वर्ग शिक्षक तो छात्रों को रविवार के लिए तो Homework भी देंगे, ताकि वे सोमवार के टेस्ट हेतु अच्छे से तैयारी भी कर सकें। प्रत्येक सोमवार को तो 1 घंटा Reading Test हेतु और 2 घंटा Mathematical Test के लिए भी निर्धारित होगा।

S Siddharth Action : अब तो होगा छात्रों का मूल्यांकन भी ।

 

S Siddharth Action : शिक्षा विभाग ने तो यह भी साफ कर दिया है कि SCERT के परामर्श से तो Test Paper भी तैयार कराया जायेगा। हालांकि, यह भी कहा गया है कि Test Paper के उपलब्ध कराने की तो प्रतीक्षा भी नहीं की जाएगी। तब तक के तो वर्ग शिक्षक भी अपने स्तर से Test Paper को तैयार करेंगे एवं तद्‌नुसार छात्रों का तो मूल्यांकन भी करेंगे।

इस लेख को पूरा लास्ट तक के पढने के लिए आप सब का बहुत – बहुत धन्यबाद। इस तरह के लेख को अगर आप रोज पढना चाहते है तो आप भी हमारे वेबसाइट Janmanch India से जुड़ सकते है ।

Also Visit Here-

 

Join Us On Whatsapp Whatsapp Cannel 
Official Website Click Here
Telegram Link  Join Telegram
You Tube Link Click Here

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp

Powered by Webpresshub.net

Share via
Copy link