Smart Phone Redmi A3X : Redmi के द्वारा निकाले गए किसी भी Smart Phone को भारत में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है । अगर आप भी सोच रहे है Redmi का ही Smart Phone लेने के लिए तो हम आपको बता दे की Redmi के द्वारा अब एक नया Smart Phone लॉन्च किया जा रहा है ।
अब कंपनी के द्वारा अपने फंस के लिए एक नया Smart Phone Redmi A3X को लॉन्च कर दिया गया है । कंपनी के द्वारा इस Smart Phone को सभी के बजट में ही निकाला गया है । जल्द से जल्द ही ये Smart Phone को अब भारत में भी एंट्री करा दिया जाएगा ।
भारत की बाजारों में Smart Phone में Redmi एक अलग ही पोपुलर ब्रांड है । इसके बजट सेगमेंट से लेकर के मिड रेंज फ्लैगशिप सेगमेंट तक में तो इस कंपनी के Smart Phone को जमकर के पसंद किया जाता है । अगर आप भी Redmi Smart Phone के फैन है और अगर आप भी एक नया Smart Phone लेने का प्लानिंग कर रहे है तो ये खबर आप के लिए ही है । Redmi ने तो अपने फैन को सरप्राइज करने के लिए चुपके से एक नया Smart Phone को भी लॉन्च कर दिया है ।
Redmi के द्वारा निकाला गया नया Smart Phone है Redmi A3X. अगर आप भी कम दाम में एक नया Smart Phone चाहते है तो Redmi A3X आपके लिए एक बेस्ट Option हो सकता है । कंपनी के द्वारा ये नया Phone आपको Redmi 3A का भी याद दिला सकता है । इस न्यू Smart Phone का डिजाईन का हद तक के इस Smart Phone से मिलता है ।
अगर आप भी रुरल एरिया में रहता है और तो और आपको भी एक लाइट features के साथ में एक नार्मल सा Smart Phone चाहिए तो यह Smart Phone भी एक बेस्ट Option हो सकता है । Redmi कंपनी ने तो Redmi A3X के अन्दर 3GB रैम और 64 GB के स्टोरेज के साथ में पेश किया है ।
इसे इतने सस्ते दाम में लॉन्च करने के बाबजूद भी कंपनी ने तो इस Smart Phone को 90 Hz का रिफ्रेश रेट के साथ में भी पेश किया है । अब आपको बता देते है की कंपनी ने तो अभी तक इसे भारतीय बाज़ार में पेश नही किया गया है लेकिन उम्मीद ये भी है की जल्द ही यह भारत के बाज़ार में भी देखा जा सकता है ।
Smart Phone Redmi A3X : इसमें भी 3 कलर के वेरिएंट के Option देखने को मिलती है
Smart Phone Redmi A3X : Redmi ने तो इस सस्ते Smart Phone को भी तिन कलर के वेरिएंट में निकाला है । जो वेरिएंट है वाइट, ग्रीन और ब्लैक । इन तीनो Option के साथ में Redmi के द्वारा इसे लॉन्च किया गया है । अगर आप ग्रीन और ब्लैक कलर के वैरिएंट को खरीदते है तो आपको इसके अन्दर में कैमरा के मोडल्स में गोल्डन कलर की रिंग भी देखने को मिल सकती है । कंपनी के द्वारा तो इस Phone में 6.71 इंच का एक आईपीएस एलसीडी पैनल वाला डिस्प्ले भी दिया गया है ।
Smart Phone Redmi A3X : अब बात करते है इसके दमदार Features के बारे में ।
Smart Phone Redmi A3X : Redmiके द्वारा तो Redmi A3X में एक दमदार डिजाईन भी दिया गया है । इस Smart Phone के कम कीमत होने के बाद में भी इसके बैंक और फ्रंट में कर्निग गोरिल्ला ग्लास 3 का भी protection दिया गया है । इस Smart Phone में तो मेमोरी कार्ड का भी सपोर्ट दिया जाता है जिससे आप भी इसकी मेमोरी को 1 TB तक के बढ़ा सकते है ।
इस Smart Phone में कंपनी ने तो Unisoc T603 चिपसेट को भी दिया है । इस Smart Phone में तो रियर पैनल में यूजर्स को भी 8 मेगा पिक्स्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है जबकि इसके सेल्फी के लिए इसके अन्दर 5 मेगापिक्स्सल का कैमरा भी देखने को मिलता है । इस Redmi A3X को पॉवर देने के लिए तो इसमें 5000 MAh की बैटरी भी लगायी गयी है ।
इसी प्रकार की और भी जरुरी जानकारी पाने के लिए हमारी वेब साईट Janmanchindia से जुड़े रहे ।
- Redmi Note 13 Pro Max : अब MI के तरफ से लॉन्च हुआ है एक नया स्मार्टफोन ।
- Hp Pavilion x360 : HP ने लांच किया Hp Pavilion x360 एक शक्तिशाली गेमिंग लैपटॉप ।
- Free Smartwatch Scheme : खरीदिए 108 एमपी कैमरा वाला स्मार्टफोन और ले जाइए स्मार्ट वॉच बिल्कुल फ्री वह भी 10000 से कम
- Honor X 9b 5G Launched : अब निकला है एक नया बाहुबली Smartphone जिसमें है 108 MP कैमरा और Unbreakable Screen जो की 7000 रूपये सस्ता है
- Solar Car Launched : सोलर Car की धूम सिंगल चार्ज पर देती है यह सोलर कार 625 किलोमीटर की रेंज।