Teachers Training Topics : बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा कुछ नए फरमान जारी हो रहे हैं और इन्हीं फरमानों में महिला Teachers को लेकर के भी एक आवश्यक निर्देश जारी कर दिया गया है जिसमें इन Teachers के लिए राज्य मुख्यालय या अन्य जिलों में होने वाले आवासीय Training में को अब काफी हद तक पद स्थापना वाले जिलों में ही Training की व्यवस्था की गई है जिसमें विभिन्न प्रकार के Topics पर Teachers को Training दिया जाएगा। इसके लिए बिहार शिक्षा विभाग ने अपनी योजना तैयार कर ली है और यह जनवरी से लागू होगी।

Teachers Training Topics : पदस्थापना वाले जिलों में ही अब मिलेगा Teachers को Training।
Teachers Training Topics : बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के द्वारा निर्णय लिया गया है कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु विभिन्न प्रकार के Topics पर Teachers को प्रशिक्षित किया जाएगा इसके लिए अभी तक Teachers को दूसरे जिलों में जाकर के Training लेना पड़ता था लेकिन अब शिक्षा विभाग के द्वारा जनवरी माह से पदस्थापना वाले जिलों में ही Training की व्यवस्था की जाएगी। विभाग का कहना है कि अन्य जिलों में जाकर Training लेने में महिला Teachers को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता था इसलिए यह व्यवस्था जनवरी 2025 से लागू की जाएगी।
Join Us On Whatsapp | Whatsapp Cannel |
Official Website | Click Here |
Telegram Link | Join Telegram |
You Tube Link | Click Here |
Teachers Training Topics : Training के अलावा स्कूलों के भी शैक्षिक प्रदर्शन पर भी नजर रखने की तैयारी।
Teachers Training Topics : शिक्षा विभाग के अपर प्रमुख सचिव डॉक्टर एस सिद्धार्थ ने सभी जिलों को अपने ही जिलों में Training की व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश दिया है। शिक्षा विभाग द्वारा नए शैक्षणिक सत्र से सभी शिक्षको को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा महिया करने के लिए विभिन्न विषयों पर Training की व्यवस्था पदस्थापन वाले जिलों में ही करने के लिए जिलों को निर्देश जारी किया है साथ ही साथ शिक्षा विभाग द्वारा छात्रों और Teachers के प्रदर्शन को अपने के लिए नए-नए मानकों पर भी काम करने का आदेश जारी किया है।

Teachers Training Topics : अब हर साल दिया जाएगा Teachers को Training।
Teachers Training Topics : शिक्षा विभाग के द्वारा अब प्रत्येक वर्ष Teachers को Training दिया जाएगा जिसमें विभिन्न विषयों पर यह Training संचालित होगा। जिन स्कूलों का प्रदर्शन कमजोर होगा उन Teachers को जिला Training संस्थाओं के जरिए Training की व्यवस्था होगी और सभी नवाचारों और मानकों के आधार पर इन प्रTeachers को संचालित किया जाएगा।

Teachers Training Topics : समीक्षा केंद्र के नाम से एक मॉनिटरिंग सेंटर भी स्थापित होगा।
Teachers Training Topics : डॉ एस सिद्धार्थ के द्वारा जारी आदेश में प्रत्येक जिला एवं Training संस्थानों को यह निर्देश दिया गया है कि विद्यालयों के प्रदर्शन पर निगाह रखने के लिए मॉनिटरिंग सेंटर भी स्थापित किए जाएंगे जिसकी निगरानी हेतु जिला स्तर पर कमेटी गठित करने का निर्देश जारी किया गया है यह मॉनिटरिंग सेंटर ट्रायल के तौर पर एनसीईआरटी द्वारा इसका मॉडल भी विकसित कर लिया गया है और इसको लागू करने हेतु सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत कर दिए गए हैं। यह मॉनिटरिंग सेंटर जिला कार्यालय द्वारा गठित टीम के द्वारा निगरानी की जाएगी।
Also Visit Here-
- Premium Business Class Flite Deals : हवाई यात्रा मे प्रीमियम इकोनामी और बिजनेस क्लास कौन है सबसे बेहतर1
- Viral Wedding Card : शादी कार्ड पर हुआ कंफ्यूजन लोगों को लग रहा है दुर्गा पूजा सब पूछ रहे हैं दूल्हा कौन ?1
- FD MAX Plan : बजाज फाइनेंस द्वारा जारी किया गया है नया FD MAX फिक्स डिपाजिट ऑफर1
- HP Laptop On Flipkart Price : Flipkart पर तो अब 10 हजार रुपये से भी कम में मिल रहा है HP का लैपटॉप, आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से ।
Join Us On Whatsapp | Whatsapp Cannel |
Official Website | Click Here |
Telegram Link | Join Telegram |
You Tube Link | Click Here |