Tech Gadgets News : टेलिकॉम सेक्टर में तो अब केंद्र सरकार की किसी भी एक कंपनी की मनमानी को नहीं चाहती है। यही वजह है कि सरकार के द्वारा तो कर्ज में डूबी हुई कंपनी को आर्थिक पैकेज देकर ए दोबारा से खड़ा करने की भी कोशिश कर रही है, जिससे तो टेलिकॉम सेक्टर (Tech Gadgets News) में प्रतिस्पर्धा भी मौजूद हो रहे है। सरकार तो अब देश में 4से 5 Telecom Players भी चाहती है।
Telecom Minister ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तो Telecom Sector को सपोर्ट देने का भी अब ऐलान कर दिया है। ऐसा भी माना जा रहा था कि सैटेलाइट इंटरनेट की तो एंट्री के बाद में मोबाइल बेस्ड टेलिकॉम सेक्टर को भी काफी ज्यादा नुकसान उठाना पड़ सकता है। हालांकि मंत्री ने तो इससे इनकार भी कर दिया है।
Join Us On Whatsapp | Whatsapp Cannel |
Official Website | Click Here |
Telegram Link | Join Telegram |
You Tube Link | Click Here |
उन्होंने तो यह भी भरोसा दिलाया है कि भारत के Digital Infrastructure को तो बढ़ावा देने के लिए भी कम से कम 5 प्लेयर होना जरुरी है। मंत्री ने तो दो टूक के जवाब देते हुए यह भी कहा है कि टेलिकॉम सेक्टर में तो किसी भी एक कंपनी का अब दबदबा नहीं चलेगा। इस सब के साथ ही में सैटेलाइट कम्यूनिकेशन और स्टारलिंक जैसी और भी कई सैटेलाइट ऑपरेटर के मुद्दे पर तो बातचीत भी की गयी।

Tech Gadgets News : अब तो देश में कम से कम 4 से 5 टेलिकॉम कंपनियां भी है मौजूद ।
Tech Gadgets News : मंत्री ने तो यह भी बताया है कि टेलिकॉम सेक्टर को तो मजबूत बनाने के लिए सरकार ने मोबाइल कंपनियों के लिए भी अब आर्थिक पैकेज का ऐलान कर दिया है। सरकार का तो यह भी मानना है कि टेलिकॉम सेक्टर में कुछ ही कंपनियों का भी कब्जा न हो जाए।
यही वजह है कि केंद्र तो देश में कम से कम 4 से 5 टेलिकॉम कंपनियां भी चाहती है। ऐसे में तो सरकार का समर्थन भी जरूरी हो जाता है। ऐसा भी दावा किया जा रहा है कि अगले एक दशक में तो भारत दुनिया में एक बड़े पैमाने पर भी अपनी सर्विस का विस्तार करेगा, जिसमें तो टेलिकॉम सेक्टर का भी मजबूत होना काफी ज्यादा जरूरी है।

Tech Gadgets News : अब तो की जा रही है ओटीटी रेगुलेशन का भी दबाव ।
Tech Gadgets News : मंत्री ने तो ओवर द टॉप यानी की ओटीटी कम्यूनिकेशन सर्विस जैसे वॉट्सऐप और टेलिग्राम के मुद्दे पर भी बात की है । उन्होंने तो यह भी कहा है कि OTT सर्विस पर तो रेगुलेशन का मुद्दा भी टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी की TRAI के पास में तो रिव्यू के लिए भी मौजूद है।
उन्होंने तो सैलेटलाइट स्पेक्ट्रम आवंटन के मामले में सरकार के पक्ष को भी स्पष्ट करते हुए यह कहा है कि सैटेलाइट स्पेक्ट्रम का तो प्रशासनिक आवंटन किसी भी देश की तरफ से नीलामी प्रक्रिया से नहीं किया जा रहा है। उन्होंने तो यह भी बताया है कि सैटेलाइट स्पेक्ट्रम की तो प्राइसिंग ट्राई की तरफ से तय भी की जाएगी।

Tech Gadgets News : अब तो की जाएगी भारत की पॉलिसी भी हर देश के लिए ।
Tech Gadgets News : नए सैटेलाइट प्लेयर जैसे ही स्टारलिंक के मु्द्दे पर मंत्री ने यह कहा है कि इंडिया की पॉलिसी तो सभी के लिए पूरी तरह से खुली हुई है। अगर कोई भी कंपनी लाइसेंसिंग के नियमों को पूरा करती है तो , उसे देश में काम करने की भी इजाजत दे दी जाएगी। उन्होंने तो यह भी कहा है कि भारत तो सभी लोगो के लिए खुला हुआ है, जहां तो कोई भी यहां आकर के अप्लाई भी कर सकता है।
आपको तो यह भी बता दें कि पिछले कुछ माह में तो जियो और एयरटेल जैसी लोकल टेलिकॉम ऑपरेटर ने भी सरकार पर तो यह दबाव भी बनाया था कि सरकार को तो नीलामी की प्रक्रिया से सैटेलाइट स्पेक्ट्रम का भी आवंटन करना चाहिए। हालांकि सरकार ने तो इससे साफ़ साफ़ इनकार भी कर दिया था। Tech Gadgets News
इस लेख को पूरा लास्ट तक के ध्यानपूर्वक पढने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद। इस तरह की और भी महत्वपूर्ण जानकारियों को पाने के लिए आप हमारे वेबसाइट Janmanch India से जुड़े रहे ।
Also Visit Here-
- BPSC Teacher News : बीपीएससी शिक्षकों के नाम पर हुई आठ लोगों की फर्जी बहाली. रिटायरमेंट से 3 महीने पहले हुई बीईओ सस्पेंड।
- S Siddharth Action : शिक्षा विभाग के एस सिद्धार्थ ने शिक्षको से वीडियो कॉल पर कहा – स्कूल दिखाइए1
- Primary Education Department Bihar : बिहार के सरकारी स्कूली छात्रों का बढ़ गया है वजन अब बदल जाएगा मिड डे मील का मेनू1
- BSNL Become Fire For Airtel Jio And Vi : अब तो BSNL के कारण होने लगे है Jio-Airtel और Vi का भी बड़ा नुकसान1
Join Us On Whatsapp | Whatsapp Cannel |
Official Website | Click Here |
Telegram Link | Join Telegram |
You Tube Link | Click Here |