Telecom Company Of India : TRAI के द्वारा तो Jio, Airtel, VI और तो और BSNL पर भी ठोका गया है जुर्माना, जानिए की आखिर किस केस में भरेंगे वो 12 crore ।

Telecom Company Of India : Telecom Regulation Authority Of India यानी की TRAI ने Spam Call और Massage रोकने में विफल रहने पर Reliance Jio, Bharti Airtel, Vodafone Idea (VI) और BSNL पर जुर्माना लगाया है।

4 बड़ी Company (Jio, Airtel, VI और BSNL) के अलावा तो TRAI ने कई छोटी – छोटी टेलीकॉम ऑपरेटर्स (small telecom operators) पर भी जुर्माना लगा दिया है। TRAI ने तो सभी Company पर (fine on all companies) जुर्माना तो TCCCPR के तहत ही लगाया है। ताजा दौर में TRAI ने सभी Company पर कुल 12 Crore का फाइन भी लगा दिया है।

Telecom Company Of India : Telecom Company पर तो कुल ₹141 Crore का लगा है जुर्माना ।

 

Telecom Company Of India : पिछला जुर्माना जोड़ने पर तो Telecom Company पर कुल जुर्माना ₹141 Crore हो गया है। हालांकि, Company ने अभी तक के यह बकाया भी नहीं चुकाया है। TRAI ने तो दूर संचार विभाग (DoT) से Company की बैंक गारंटी भुनाकर के पैसे वसूलने का भी अनुरोध किया है, लेकिन इस पर तो DoT का फैसला अभी तक के लंबित है।

Telecom Company Of India
Telecom Company Of India
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Telecom Company Of India : TCCCPR का मुख्य उद्देश्य तो उपभोक्ताओं को Spam Call और संदेशों से बचाना है ।

Telecom Company Of India : TCCCPR की स्थापना तो 2010 में ही की गई थी। इसका उद्देश्य तो उपभोक्ताओं को Spam Call और संदेशों से बचाना भी है। TCCCPR के कार्यों में तो ग्राहकों को प्रचार सामग्री को block करने का विकल्प देना, टेलीमार्केटर्स के लिए अनिवार्य पंजीकरण, प्रचार संचार पर समय प्रतिबंध और नियमों के उल्लंघन के लिए दंड देना भी इसमें शामिल है।

 

TRAI के द्वारा तो Spam Call को रोकने में नाकाम रहने पर Jio, Airtel, Vodafone – Idea और BSNL पर जुर्माना लगाया गया है। Telecom Company तो लंबे समय से Spam Call रोकने में असफल हो रही हैं और TRAI के नियमों का पालन भी नहीं कर रही हैं। इसीलिए तो TRAI ने इन Company पर जुर्माना लगाने का फैसला भी ले लिया है। जुर्माने की राशि तो करीब 12 Crore रुपये है।

अब तो सरकार के द्वारा भी Spam Call को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे है। Telecom Regulatory Authority Of India यानी की TRAI लंबे वक्त से टेलिकॉम ऑपरेटर पर दबाव डाल रही है कि उनकी तरफ से तो Spam Call और मैसेज को रोकने की दिशा में ठोक कदम उठाया जाए। लेकिन टेलिकॉम ऑपरेटर ऐसा करने में हमेशा नाकाम रहे हैं। यही वजह है कि अब TRAI ने सख्ती दिखाते हुए Jio, Airtel, Vodafone – Idea और BSNL पर जुर्माना लगाने का ऐलान भी कर लिया है। इस जुर्माने को TCCCPR नियम के तहत लगाया गया है।

Telecom Company Of India
Telecom Company Of India

Telecom Company Of India : टेलिकॉम ऑपरेटर का जुर्माना देने से इनकार ।

Telecom Company Of India : बता दें कि TRAI की ओर से पहले भी टेलिकॉम Company पर जुर्माना लगाया गया था, लेकिन टेलिकॉम ऑपरेटर की ओर से जुर्माना देने से इनकार कर दिया गया था, क्योंकि उनका कहना था कि जिस चीज को वो कंट्रोल नहीं कर सकते हैं, उसके लिए उन्हें जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है।सरकार की ओर से करीब 12 Crore रुपये का जुर्माना लगाया गया है। अगर जुर्माने की रकम को अदा किया जाता है, तो TRAI को कुल 141 Crore रुपये मिलेंगे। इस मामले में Jio, Airtel, Vodafone – Ideaऔर BSNL का कोई जवाब नहीं आया है।

Telecom Company Of India
Telecom Company Of India

Telecom Company Of India : DoT का निर्णय लेना है बाकी ।

Telecom Company Of India : अगर टेलिकॉम Company की ओर से जुर्माने को नहीं दिया जाता है, तो TRAI की ओर से दूरसंचार विभाग यानी (DoT) से टेलिकॉम Company की बैंक गारंटी को जब्त करने की अपील की जाएगी, लेकिन DoT को मामले में अभी निर्णय लेना बाकी है। टेलिकॉम Company पर वित्तीय जुर्माना टेलिकॉम कॉमर्शियल कम्यूनिकेशन कस्टमर प्रिफरेंस रेगुलेशन यानी TCCCPR के तहत लगाया जा सकता है।

 

Telecom Company Of India : OTT प्लेटफॉर्म को रेगुलेट करने की मांग ।

Telecom Company Of India : गैरजरुरी कॉमर्शियल मैसेज (यूसीसी) या Spam Callके खतरे को रोकने के लिए TRAI टीसीसीसीपीआर को मजबूत करने की प्रक्रिया भी शुरू कर रहा है। इस मामले की सुनवाई के दौरान Telecom Companyने मांग की है कि वॉट्सऐप जैसे ओवर-द-टॉप (ओटीटी) प्लेटफॉर्म के साथ-साथ बैंकों, वित्तीय संस्थानों और टेलीमार्केटर्स जैसी कॉमर्शियल संस्थाओं को भी स्पैम संचार के लिए जवाबदेह ठहराया जाए, क्योंकि ओटीटी प्लेटफॉर्म भी टेलिकॉम Company की तरह काम कर रहे हैं।

Also Visit Here-

 

Join Us On Whatsapp Whatsapp Cannel 
Official Website Click Here
Telegram Link  Join Telegram
You Tube Link Click Here

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp

Powered by Webpresshub.net

Share via
Copy link