Unified Pension Scheme :केन्द्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अश्विणी वैष्णव के द्वारा तो यह कहा गया है कि विपक्ष ओल्ड पेंशन स्कीम के ऊपर भी राजनीति करती है । हम लोग तो कर्मचारियों को लेकर के काफी गंभीर है । इसलिए तो सरकार ने यूनीफाइड पेंशन स्कीम को भी शुरू करने का फैसला अब कर लिया है । 25 साल तक के तो नौकरी करने वाले हर कर्मचारियों को तो पूरी – पूरी पेंशन भी मिलेंगी ।
मोदी सरकार ने तो पेंशन स्कीम को भी लेकर के तो बड़ा फैसला ले लिया है । आज की तो हुई कैबिनेट की बैठक में तो ओल्ड पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme) और न्यू पेंशन स्कीम (National Pension Scheme) की जगह पर तो यूनीफाइड पेंशन स्कीम (Unified Pension Scheme) के ऊपर में तो मोहर भी लगा दी गई है ।
सरकार के द्वारा तो यह भी कहा गया है कि जो कर्मचारी कम से कम 25 साल तक के नौकरी करेगा उसे तो यूपीएस स्कीम का भी लाभ दिया जाएगा । Unified Pension Scheme से तो 23 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को भी लाभ होगा । यह स्कीम तो 1 अप्रैल 2025 से ही लागू भी की जाएगी ।
केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अश्विणी वैष्णव ने तो कैबिनेट की भी बैठक से जुड़ी हुई जानकारी को देते हुए तो यह भी कहा है कि 10 साल तक के सर्विस को करने वाले को तो 10 ह़जार रुपए की भी पेंशन मिलेंगी । अगर किसी भी कर्मचारी का सेवा के दौरान में मौत हो जाती है तो उनकी पत्नी को तो 60% तक का पेंशन भी दे दी जाएगी । सरकार ने तो यह भी कहा है कि उसके फैसले को तो राज्य सरकार के द्वारा भी लागू करवा सकती है । अब तो किसी भी कर्मचारियो के उपर में इस स्कीम का भार नहीं पड़ेगा ।

अब तो 12 महीने के भी औसत वेतन पर कम से कम मिलेंगी 50 फीसदी
सरकार ने तो यह भी कहा है कि अगर किसी भी कर्मचारी ने तो न्यूनतम 25 साल तक के काम किया है तो इसके रिटायरमेंट से पहले आखिरी के 12 महीने के तो औसत वेतन का तो कम से कम 50 फीसदी पेंशन के रूप में ही दिया जाएगा ।
परंतु अगर किसी भी पेंशन दाता की मौत हो जाती है तो उसके परिवार वालों को तो मृत्यु के वक्त ही मिलने वाली पेंशन का तों 60 फीसदी तक का हिस्सा भी मिल जाएगा ।

अब तो जितने भी लोग एनपीएस वाले हैं उन सबको तो अब यूपीएस में भी जाने का विकल्प मिलेगा
केंद्रीय मंत्री के द्वारा तो यह भी कहा गया है कि अब तो सभी एनपीएस वालों को तो यूपीएस में भी जाने का विकल्प मिलेगा । यह तो उन सभी पर भी अब लागू होगा जो कि एनपीएस की शुरुआत से ही इसकी तहत ही तो सेवानिवृत्त हुए है या फिर सेवानिवृत्त होने वाले हैं ।
सरकार के द्वारा तो इस सब के लिए भी बकायदा एरियर का भी भुगतान होगी जो भी कर्मचारी 2004 में ही रिटायर हो गए थे, उनको भी तो अब इसका लाभ दिया जाएगा । अब तो हर छह महीने की भी सेवा के बदले में तो मासिक वेतन का भी दसवां हिस्सा को जोड़ करके रिटायरमेंट पर भी दिया जाएगा । NPS वालो को तो अब UPS में जाने पर भी काफी फायदा होगा । Unified Pension Scheme

Unified Pension Scheme-कांग्रेस ने तो ओपीएस का भी वादा नही किया था
सरकार के द्वारा तो यह भी कहा गया है की कांग्रेस ने तो जब ओपीएस की बात की थी तो उनके अपने नेताओ में भी तो काफी ज्यादा मतभेद थी । कांग्रेस ने तो लोक सभा चुनाव के घोषणा पत्र में तो ओपीएस का वादा भी नही किया था । पीएम ने तो चुनावी राजनीति से भी ऊपर उठ करके हमेशा के लिए ये फैसला लिया है । इस फैसले का तो चुनाव से कोई भी संबंध ही नही है तो चुनाव आयोग का विषय इसमें आता ही नही है । Unified Pension Scheme
इस तरह की और भी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट से जुड़े रहे । हमारा वेबसाइट है janmanch india.