UP Teacher Bharti News : अब तो यूपी 69000 सहायक शिक्षक भर्ती का मामला भी आने लगा है सामने, आइए जानते हैं इसके बारे में ।

UP Teacher Bharti News : अब तो सुप्रीम कोर्ट के द्वारा दे दिया गया है बड़ा फैसला । आखिर अब इसका क्या असर पड़ेगा सब टीचर्स के ऊपर । सुप्रीम कोर्ट ने तो फ़िलहाल में ही इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस सभी फैसले के ऊपर भी अब रोक लगा दी गई है, जिसमें तो अब सरकार को इस भर्ती की तो मेरिट लिस्ट भी रद्द करने और तीन महीने में तो इसको दोबारा तैयार करने का भी आदेश अब दे दिया गया है । यह रोक तो 25 सितंबर तक के लगी हीं रहेंगी ।

इसके साथ ही में तो सुप्रीम कोर्ट ने तो उत्तर प्रदेश सरकार और हाईकोर्ट में तो पक्षकारों को तो नोटिस भेज कर के तो अधिकतम सात पन्नों तक का लिखित जवाब भी मांगा गया है । अब तो आरक्षण को लेकर के तो अधर में तो लटकी है 69000 उत्तर प्रदेश सहायक शिक्षक भर्ती मामले भी जिसमे तो हाईकोर्ट के फैसले पर तो फ़िलहाल में सुप्रीम कोर्ट ने भी रोक लगा दी है ।

अब तो इस फैसले के बाद में तो सुप्रीम कोर्ट में भी एक नए सिरे से इसकी सुनवाई भी शुरू की जाएगी । अब तो यूपी सरकार और हाईकोर्ट में तो पक्षकारों से भी जवाब मांगा जा रहा है, लेकिन इस मामले में तो नया मोड़ आ जाने के बाद में तो शिक्षक और अभ्यर्थियों के मन में भी बहुत से सवाल होंगे जैसे की अब तो इसका क्या – क्या असर पड़ेगा । अब तो ये भी सवाल हो सकता है कि सभी की नौकरी जाएगी या फिर बच जाएगी ।

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने तो फिलहाल में हीं इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस सभी फैसले पर रोक लगा दी है, जिसमें तो सबसे पहले सरकार को भी भर्ती करने की मेरिट लिस्ट को रद्द करने को भी कहा है और तो और तीन महीने में तो इसको दोबारा से तैयार करने का भी आदेश दे दिया गया था ।

यह रोक तो 25 सितंबर तक के ही लगाई गई है । इस सब के साथ ही में तो सुप्रीम कोर्ट ने तो उत्तर प्रदेश सरकार और हाइकोर्ट में तो पक्षकारों को तो नोटिस भेज करके अधिकतम सात पन्नो का तो लिखित जवाब भी मांगा है ।

UP Teacher Bharti News
UP Teacher Bharti News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

UP Teacher Bharti News : आइए अब जानते हैं कि क्या यूपी में जाएगी शिक्षकों की नौकरी या नहीं ?

UP Teacher Bharti News : नए चयन की तो सूची तैयार होने से पहले ही तो पिछले चार सालों से नौकरी कर रहे हजारों शिक्षकों के सामने भी तो असमंजस की भी स्थिति अब आ गई है, क्योंकि इलाहाबाद हाई कोर्ट ने तो आरक्षण को लेकर के तो 69000 सहायक शिक्षको (UP Teacher Bharti News) को तो मौजूदा सूची को तो गलत मानते हुए तो मेंरिट सूची को भी बहुत आसानी से ही रद्द भी कर दिया गया है ।

कोर्ट ने तो उत्तर प्रदेश सरकार को तो तीन महीने के अंदर में ही तो नई मेरिट लिस्ट को भी तैयार करने का आदेश अब दे दिया है । इस सब में तो अब आरक्षण के नियमों और उसके बेसिक शिक्षा तो नियमावली के तहत करने का भी आदेश अब दे दिया गया है । इसका तो सीधा असर अब सामान्य वर्ग के उपर भी पड़ने की पूरी – पूरी संभावना है ।

UP Teacher Bharti News
UP Teacher Bharti News

UP Teacher Bharti News : अब तो आगे की आरक्षण नियमावली पर भी रहेंगी इनकी नजर ।

UP Teacher Bharti News : अब तो सुप्रीम कोर्ट के द्वारा मेंरिट लिस्ट पर तो रोक लगाने के बाद में तो समान्य वर्ग के लिए तो चयनित उम्मीदवारो के मन में तो नई उम्मीद भी जगी होगी । जिन्हें तो नई मेरिट लिस्ट से भी बाहर निकाले जाने का तो अब डर भी सता रहा था । लेकिन अभी तो इसमें अंतिम फैसले पर पहुंचना काफी ज्यादा मुश्किल भी है, क्योंकि हाई कोर्ट की तरह ही तो अगर पाक्षकार सुप्रीम कोर्ट में भी पुरानी मेरिट लिस्ट को तो गलत भी ठहरा देते हैं पर अब तो उन शिक्षकों पर गाज भी गिर सकती है ।

वहीं दूसरी तरफ तो अगर सुप्रीम कोर्ट तो यूपी सहायक शिक्षक भर्ती (UP Teacher Bharti News) में तो आरक्षण नियमावली [ परीक्षा के बाद का आरक्षण ] से संतुष्ट नहीं होता है तो इसे तो किसी को डरने की भी जरूरत नहीं है और तो और अब तो चयनित उम्मीदवारो की नौकरी भी बच जाएगी ।

UP Teacher Bharti News
UP Teacher Bharti News

UP Teacher Bharti News : अब जानते हैं कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शिक्षकों की नौकरी पर आखिर क्या कहा था ?

UP Teacher Bharti News : हालांकि, नौकरी जाने या फिर न जाने वाली बात पर तो इलाहाबाद हाइकोर्ट ने तो मौजूदा सूत्र में किसी भी कार्यरत सहायक शिक्षक की तो नौकरी नहीं जाने की तरफ ही इशारा किया था । कोर्ट ने तो यह भी कहा था कि अगर किसी भी कार्यरत सहायक शिक्षक पर तो विपरीत असर पड़ता है तो उसे तो मौजूदा शैक्षणिक सत्र का भी लाभ दिया जाए ताकि किसी भी छात्रो की पढ़ाई पर कोई भी तरह का ख़राब असर न पड़े । इस मामले में तो सुप्रीम कोर्ट की अगली सुनवाई तो 23 सितंबर को ही होगी । UP Teacher Bharti News

इस तरह की और भी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आप भी हमारे वेबसाइट से जुड़ सकते है । हमारा वेबसाइट है जनमंच इंडिया

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp

Powered by Webpresshub.net

Share via
Copy link