World Chess Championship 2024 : अगर आप भी जानना चाहते है की आखिर World Chess Championship 2024 कौन है और कैसे बने ये world Chess Championship 2024 तो आप भी इस लेख को लास्ट तक के पूरा पढ़े। तो आइए अब शुरू करते है इस लेख को ।
World Chess Championship 2024 में भारत के डी Gukesh तो सबसे छोटी उम्र के विश्व champion भी बन गए है। 18 वर्षीय ने 14वें game में चीन के डिंग लिरेन को हरा कर के प्रतिष्ठित खिताब भी जीता है। वह तो विश्वनाथन आनंद के बाद शतरंज में वर्ल्ड world champion बनने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी अब बन गए है। उस मैच में तो लिरेन की बस एक गलती से ही उनकी पूरी बाजी पलट गई।
नए विश्व चैंपियन डी गुकेश के लिए तो करोड़पति बनने का तमगा भी बहुत ज्यादा मायने रखता है, लेकिन वह तो भौतिक लाभ के लिए यह नहीं खेलते बल्कि इसका आनंद उठाने के लिए वो इसे खेलते हैं और वह तो इस लगाव को तब से बरकरार रखने में कामयाब रहे हैं जब से शतरंज बोर्ड उनके लिए एक सबसे अच्छा खिलौना हुआ करता था।
चेन्नई के 18 वर्षीय गुकेश अब तो 11.45 करोड़ रुपये से अधिक अमीर हो गए हैं जो उन्हें फाइनल में चीन के डिंग लिरेन को हराने के लिए फिडे से पुरस्कार राशि के रूप में भी मिलेगा। Gukesh के पिता Rajnikant ने तो अपने बेटे के साथ में सर्किट पर जाने के लिए ‘ईएनटी सर्जन’ के तौर पर अपना करियर भी छोड़ दिया, जबकि उनकी मां पद्मकुमारी एक Microbiologist हैं, जो की अपने परिवार के एक मात्र कमाने वाली भी बन गईं है।

World Chess Championship 2024 : करोड़पति बनना कितना ज्यादा मायने रखता है ।
World Chess Championship 2024 : यह पूछे जाने पर कि आखिर करोड़पति होना उनके लिए क्या मायने रखता है तो गुकेश ने एक साक्षात्कार के रूप में फिडे को बताया की, ‘यह बहुत ज्यादा मायने रखता है। जब मैं शतरंज में आया तो हमें एक परिवार के रूप में कुछ मुश्किल फैसले भी लेने पड गए। मेरे माता और पिता वित्तीय और भावनात्मक कठिनाइयों से भी गुजरे थे। अब तो, हम अधिक सहज हैं और मेरे माता और पिता को उन चीजों के बारे में सोचने की भी जरूरत नहीं है।’

World Chess Championship 2024 : उन्होंने तो यह भी कहा है की वो पैसे लिए चेस नहीं खेलता ।
World Chess Championship 2024 : उन्होंने कहा की, ‘व्यक्तिगत रूप से मैं पैसे के लिए शतरंज कभी भी नहीं खेलता। वह तो हमेशा यह याद रखने की कोशिश करते हैं कि जब उन्हें उनका पहला शतरंज बोर्ड मिला था तो उन्होंने आखिर यह खेल को खेलना क्यों शुरू कर दिया था।
नए विश्व चैंपियन- गुकेश ने यह कहा की, ‘मैं अब भी वही बच्चा हूं जिसे शतरंज बहुत ज्यादा पसंद है। यह मेरे लिए एक सबसे अच्छा खिलौना हुआ करता था।’ मितभाषी विश्व champion के पिता उनके प्रबंधक की भूमिका भी निभाते हैं, और तो और उनकी सभी ऑफ-बोर्ड गतिविधियों का भी काफी ज्यादा ध्यान रखते हैं और उन्हें खेल पर ध्यान को स्थिर भी करने देते हैं जबकि उनकी मां भावनात्मक और आध्यात्मिक शक्ति का भी एक मात्र स्तंभ हैं।
उनके द्वारा ने तो यह भी कहा है की , ‘मेरी मां तो अभी भी यही कहती हैं। मुझे यह जानकर के बहुत खुशी होगी कि तुम एक महान शतरंज खिलाड़ी बन गए हो, लेकिन मुझे यह सुनकर के उससे भी ज्यादा खुशी होगी कि तुम एक महान व्यक्ति हो।’
इस लेख को पूरा last तक के पढने पर तो आप सब का सभी तरह का आशंका भी दूर हो गया होगा और आपको World Chess Champion 2024 के बारे में भी विस्तार से पता चल गया होगा। इस लेख को पूरा ध्यन पूर्वक पढने के लिए आप सब का बहुत – बहुत शुक्रिया ।

इस तरह की और भी नए – नए और महत्वपूर्ण जानकारियों को पाने के लिए आप हमारे वेबसाइट Janmanch india से जुड़ जाए और नए – नए लेखो का लाभ भी सबसे पहले उठाए ।
Also Visit Here-
- BPSC Teacher : अब तो बिहार में 03 – 03 BPSC टीचरों की नौकरी हो गई रद्द, वो लोग तो पूरी नही कर पाए है नियुक्ति के लिए यह शर्त ।
- PM Surya Ghar Yojana : अब घर की छत पर भी लगा सकते है Solar, सरकार भी दे रही है सब्सिडी, कर सकते है ऑनलाइन भी अप्लाई1
- Bihar University News : ACS S. Siddharth का महत्वपूर्ण फैसला, अब 01 January से विश्व विद्यालयों और कॉलेजों में देखने को मिलेगा बड़ा बदलाव भी ।
Join Us On Whatsapp | Whatsapp Cannel |
Official Website | Click Here |
Telegram Link | Join Telegram |
You Tube Link | Click Here |